बेटे की मौत पर मांगा इनसाफ

By: Nov 20th, 2019 12:20 am

 देवधार के ग्रामीण ने पुलिस पर लगाए मामले पर पर्दा डालने के आरोप

उरला –ग्राम पंचायत जिल्हण के देवधार गांव निवासी रामचंद ने पुलिस पर बेटे की हत्या के मामले में कार्रवाई करने के बजाय पर्दा डालने का आरोप लगाया है। पीडि़त बाप का कहना है कि विनय मेरा इकलौता बेटा था, जिसकी उसके चचेरे भाइयों ने पेट्रोल छिड़क कर हत्या की है। राम चंद ने पुलिस अधीक्षक मंडी से इस बारे में कड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए आरोपियों को हिरासत में लेने की मांग उठाई है। रामचंद का आरोप है कि पुलिस ने स्टोव फ टने से बेटे विनय कुमार की मौत होने का मामला बनाकर मामले की सच्चाई पर पर्दा डाला है, जो कि सही नहीं है। 24 अक्तूबर को विनय ने टांडा मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पुलि स्टोव फटने के कारण विनय के जलने की वजह बता रही है, जबकि उनके घर में स्टोव ही नहीं है और पुलिस जो स्टोव दिखा रही है, वह फटा भी नहीं है। पीडि़त ने आरोप लगाया कि वारदात के साक्षी प्रेम सिंह द्वारा पुलिस को बयान देने बावजूद पुलिस ने जांच की दिशा को मोड़ दिया है। स्टोव फटने से विनय कुमार के जल जाने का मामला बनाया गया है। राम चंद ने पुलिस अधीक्षक मंडी से मामले की न्यायिक जांच की मांग उठाते हुए इनसाफ  की गुहार लगाई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App