बेहतरीन काम के लिए शिक्षक होंगे सम्मानित

By: Nov 6th, 2019 12:02 am

अंबाला   – उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने कार्यालय में सक्षम (शिक्षा), एनजीटी, सरल पोर्टल विषय पर संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर इन विषयों पर किए जा रहे कार्यों बारे चर्चा की। वहीं, इन सभी विषयों पर समन्वय बनाकर बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला के सभी छह ब्लॉकों में विभिन्न स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को उनकी कक्षा के अनुरूप सक्षम बनाने के लिए खुलकर चर्चा की तथा कहा कि बच्चों को उनकी शिक्षा के अनुरूप सक्षम बनाना शिक्षकों की अहम जिम्मेदारी है, इसलिए सभी शिक्षक विशेषकर ऐसे शिक्षक जो अन्य के लिए प्रेरणा बनकर काम करें, उन्हें आगे आने की जरूरत है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी शिक्षक योजना बनाकर अपना काम शुरू कर दें, ताकि अन्य भी उनसे प्रेरणा ले सकें। उपायुक्त ने बैठक के दौरान जिला अंबाला को सक्षम के तहत जो कार्य किए जा रहे हैं, उस बारे जानकारी लेते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारी, मौलिक शिक्षा अधिकारी व इस विषय से जुड़े सभी अधिकारियों को कहा कि वे जिला को सक्षम बनाने के लिए अपने खंडों के तहत जोशिले अध्यापकों को चुनें, जो कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देते हुए बच्चों को कक्षा अनुरूप सक्षम बनाने में कार्य करें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने सरल पोर्टल से संबंधित शिक्षा, जनस्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य, यूएचबीवीएन, राजस्व, श्रम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हरियाणा बैकवार्ड, बाल कल्याण, समाज कल्याण, पंचायत के साथ-साथ अन्य विभागों से सरल पोर्टल पर जितने भी लम्बित कार्य हैं, उनके निपटान के लिए समन्वय बनाकर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। कचरा प्रबंध, डोर टू डोर कलेक्श्न  उसका उठान जिस भी वाहन द्वारा किया जा रहा है, वह कवर होना चाहिए। बैठक में एडीसी जगदीप ढांडा, एसडीएम गौरी मिड्ढा, एसडीएम भारत भूषण कौशिक, एसडीएम अदिति, एसडीएम सुभाष चन्द्र सिहाग, निगम कमीश्नार सुशील मलिक, एस्टेट ऑफिसर डा. किरण सिंह, नगराधीश कपिल शर्मा, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी ऊमा शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

बच्चों को बेहतर शिक्षा देना हो लक्ष्य

उन्होंने कहा कि ऐसे अध्यापकों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। इसलिए अध्यापक यह प्रण लें कि उन्हें बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनका भविष्य उज्ज्वल बनाना है, वहीं जिला को भी सक्षम बनाना है। उपायुक्त ने अपने कार्यालय में ही एनजीटी, सरल पोर्टल विषय पर संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर इन विषयों पर किए जा रहे कार्यों बारे चर्चा की। वहीं, इन सभी विषयों पर समन्वय बनाकर बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। सीएम विंडो पर आई शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणाओं को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App