बेहतर कार्य पर शिक्षकों को मिले सम्मान

By: Nov 29th, 2019 12:20 am

बनीखेत – बीआरसीसी कार्यालय बनीखेत में एलीमेंटरी शिक्षकों के लिए आयोजित कार्यशाला निष्ठा में गुरुवार को जियुंता वार्ड के जिला परिषद सदस्य सुभाष साहिल ने बतौर स्रोत व्यक्ति हिस्सा लेकर अध्यापकों के साथ विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की बेहतरीन समाज के निर्माण मे महत्त्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने आज के समय मे क्त्रियाकलाप आधारित शिक्षण प्रणाली को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे बच्चे मे छिपी प्रतिभाओं को बाहर आने मे मदद मिल सके। उन्होंने क्षेत्र के बहुत से अध्यापकों का उदाहरण देकर बताया कि अधिकतर शिक्षक बेहतरीन कार्य कर रहे हैं और उन्हें पुरस्कृत किए जाने की आवश्यकता है। ऐसी कार्यशालाओं से निश्चित रुप से अध्यापक के और छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व मे निखार आता है। उन्होंने बीआरसीसी सुरेंद्र पाल ठाकुर और स्त्रोत व्यक्तियों को बेहतरीन कार्यशाला आयोजित करने और शिक्षा के क्षेत्र मे उम्दा कार्य करने के लिए बधाई दी। सुभाष साहिल ने कहा कि ऐसी कार्यशालाओं का आधुनिक समय मे बहुत महत्व है और इन कार्यशालाओं को और बेहतर ढंग से चलाने के लिए कार्यालय को विभाग की ओर से अतिरिक्त फर्नीचर दिलवाने की भी व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्त्रम के आरंभ मे आयोजकों द्धारा पार्षद सुभाष साहिल का विधिवत स्वागत किया गया। और उन्हें शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व बीआरसीसी दिनेश ठाकुर, सरदार गुरचरण सिंह व तिलक राज विशेष रुप से उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App