बैक करते पलटी बारातियों की गाड़ी

By: Nov 21st, 2019 12:22 am

रामपुर बुशहर – दुर्गम क्षेत्र पंद्रहबीस के जघोरी में मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य चार घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक मृतक व घायल मोहाली से दुल्हन को छोड़ने जघोरी बारात के साथ पहुंचे थे। जैसी ही पिकअप एचपी 35-4611 के चालक ने जघोरी पहुंच कर वाहन को पार्क करने के लिए पीछे करना शुरू किया तो वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। जिससे उसमें सवार संजीव कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी मोहाली धारसरगा की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को आसपास मौजूद लोगों ने रेस्क्यू कर पुलिस के पहुंचने से पहले की 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर खनेरी पहुंचाया। घायलों में हरदयाल पुत्र देवी चंद, राकेश पुत्र धर्मचंद, राजीव पुत्र प्रेम चंद और रमेश कुमार पुत्र चुन्नी लाल शामिल है। ये सभी घायल निरमंड क्षेत्र के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी चमन नेगी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हादसे के कारणों की जांच शुरू की। पुलिस उप अधीक्षक रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मृतक का शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और घायलों का खनेरी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मामला  दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App