बैजनाथ आईटीआई में शार्ट टर्म कोर्स

By: Nov 15th, 2019 12:20 am

संस्थान के प्राचार्य ने दी जानकारी, रविवार और छुट्टी के दिन लगेंगी क्लासेज

बैजनाथ – राजकीय आईटीआई संस्थान बैजनाथ में सात निःशुल्क अल्पावधि  कोर्स शुरू किए जाएंगे। यह जानकारी संस्थान के प्राचार्य एमआर शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल कौशल विकास निगम की तरफ से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बैजनाथ में सात विभिन्न ट्रेड में अल्प अवधि कोर्स निःशुल्क शुरू किए जाएंगे। ये कक्षाएं गैर कार्य समय, रविवार, अवकाश पर ही लगेंगी। ब्राइडल फैशन एवं फोटोग्राफिक, मेकअप आर्ट्स, डीटीएच सेटटॉप बॉक्स इंस्टालेशन एंड सर्विस तकनीशियन, सर्विस तकनीशियन, होम इंप्लाइज, लाइट मोटर व्हीकल ड्राइवर, टेक वेल्डर, फेब्रिकेटर प्लंबर, जनरल आदि कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। जिनके लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष की तय की गई है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपने योग्यता प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों के साथ 20 नवंबर से 25 नवंबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न कोर्स में 20 से 25 सीटें निर्धारित की गई हैं। जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा। कोर्स पूरा होने के पश्चात भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। जो कि रोजगार दिलाने में मददगार होगा। विभिन्न कोर्स की अवधि 172 घंटे से 600 घंटे तक होगी। उन्होंने बताया कि ब्राइडल फैशन एवं फोटोग्राफिक मेकअप आर्ट्स  के लिए दसवीं, डीटीएच सेटटॉप बॉक्स इंस्टालेशन एंड सर्विस तकनीशियन के लिए आठवीं सर्विस तकनीशियन होम एंप्लाइज के लिए आठवीं, लाइट मोटर व्हीकल ड्राइवर के लिए भी आठवीं, टेक वेल्डर के लिए दसवीं,  फेब्रिकेटर के लिए दसवीं, प्लंबर जनरल के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं तय की गई है। निर्धारित योग्यता योग्यता के अनुसार ही प्रशिक्षण के लिए आवेदन करें। बैजनाथ आईटीआई में कोर्स से संबंधित पूछताछ के लिए तथा आवेदन पत्र के लिए कार्यालय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बैजनाथ के दूरभाष 01826 262099 पर  भी संपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App