बैजनाथ-पपरोला में कूड़े की नो टेंशन

महाल कोठी पपरोला में जल्द शुरू होगा सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का काम, जिलाधीश ने जारी किए आदेश

बैजनाथ – बैजनाथ-पपरोला नगर पंचायत की सबसे बड़ी समस्या कूड़ा-कर्कट के निष्पादन करने का हल हो गया। इसके चलते अब महाल कोठी पपरोला  में प्रस्तावित सॉलिड बेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का शीघ्र की निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। नगर पंचायत की अध्यक्षता रुचि कपूर ने बताया कि महाल कोठी  पपरोला में साढ़े 22 कनाल जमीन अब नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला के नाम हो जाएगी, जिसके आदेश जिलाशीश कांगड़ा द्वारा जारी कर दिए गए हैं। नगर पंचायत अध्यक्षा रुचि कपूर ने बताया कि बैजनाथ- पपरोला नगर पंचायत में कूड़ा- कचरा के निष्पादन की समस्या एक बड़ी विकट समस्या थी, जिसके लिए नगर पंचायत के प्रयास  सफल हुए हैं।  वैसे भी नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला की डंपिंग साइट नगर पंचायत के गले की फांस बन चुकी थी। दोनों शहरों का कचरा बिनवा किनारे जलाया जा रहा था, जिसका पॉल्युशन कंटोल बोर्ड हिमाचल ने कड़ा विरोध व्यक्त किया था और न मानने पर जुर्माने की भी बात कही थी, जिसके  वाद नगर पंचायत ने जिलाधीश कांगड़ा को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमे पपरोला के बूहली कोठी में 25 कनाल शामलात भूमि को नगर पंचायत को देने का आग्रह किया था, जिसकी मंजूरी जिलाधीश द्वारा दे दी गई।