भरमौर स्कूल में पहाड़ी गीतों का तड़का

By: Nov 15th, 2019 12:20 am

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विधायक जियालाल कपूर ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

भरमौर – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में हलके के विधायक जियालाल कपूर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। समारोह के दौरान छात्रों ने हिंदी, पहाड़ी व पंजाबी गीतों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। जियालाल कपूर ने कहा कि आज के इस प्रतिस्पर्धा के युग में बच्चों को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बच्चों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए तभी उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। जियालाल कपूर ने अध्यापकों से आग्रह किया कि वह भी कड़ी मेहनत से बच्चों को नैतिक व संस्कारित शिक्षा पर बल दे ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल बन सके। उन्होंने बच्चों को नसीहत देते हुए कहा कि नकल की प्रवृत्ति से दूर रहें और कड़ी मेहनत से शिक्षा ग्रहण करें। उन्होंने सरकारी विद्यालयों में बच्चों की संख्या मे हो रही कमी पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए कहा कि आज के दिन उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसमें समाज के गरीब वंचित व उपेक्षित तबकों के बच्चों को शिक्षित व पोषित करने का संकल्प लिया जाता है। उन्होंने कहा कि भरमौर व पांगी में विद्युत की समस्या से निजात दिलाने के लिए दो जनरेटर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरमौर के प्रांगण को पक्का करने के लिए विधायक निधि से एक लाख की धनराशि  उपलब्ध करवाने की  तथा बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा भी।  इससे पहले पाठशाला के प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाडक ने मुख्यातिथि का स्वागत व सम्मातिन करने की रस्म अदा करने के साथ- साथ वार्षिक रिपोर्ट भी पेश की। इस मौकेर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पीपी सिंह, उपमंडलाधिकारी मनीष सोनी, पंचायत समिति अध्यक्ष नीलम ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्य प्रसाद शर्मा, विधायक की धर्मपत्नी आशा कपूर व माता लक्ष्मी देवी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App