भराड़ी-घुमारवीं को सौगात…हास्पिटल अपग्रेड

By: Nov 29th, 2019 12:22 am

स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने बढ़ाया दर्जा; भराड़ी को मिला 50 बिस्तरों का ओपीडी ब्लॉक, पीएचसी दधोल के भवन का लोकार्पण

घुमारवीं – स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी में लगभग 69 लाख रुपए की लागत से निर्मित ओपीडी भवन का लोकार्पण तथा 30 से 50 बिस्तरों की सुविधा स्वास्थ्य केंद्र को प्रदान की उसके उपरांत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दधोल लगभग 52 लाख रूपए की लागत से निर्मित भवन का भी लोकापर्ण किया। उन्होंने मुंडखर में 26 लाख 7 हजार रुपए की राशि से निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र मुंडखर भवन का लोकार्पण के पश्चात घुमारवीं अस्पताल में 50 बिस्तर की सुविधा को 100 बिस्तरों में स्तरोन्नत कर शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को आधुनिक स्वास्थ सेवाएं प्रदान करना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है प्रदेश को स्वास्थ की दृष्टि से और अधिक मजबूत किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के उदेश्य से कई योजनाएं आरम्भ की है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले इसके लिए सरकार प्राथमिकता के आधार पर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के साथ प्रदेश के लगभग छह लाख से भी अधिक परिवारों को जोड़ा गया है। अब लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए किसी के पास जाने की आवश्यकता नहीं है। आयुष्मान और हिमकेयर योजना लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि सहारा योजना को भी इसी माह शुरू कर दिया गया है। प्रदेश में लगभग 10 हजार पात्र लोगों के खाते में प्रतिमाह दो हजार रूपए सीधे तौर पर डाले  जा रहे है। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवाई योजना के तहत अस्पतालों में निःशुल्क दवाइयां प्रदान की जा रही है। उन्होने पंचायती राज सस्थानों के प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया वे स्वास्थ्य योजनाओं का ग्राम सभाओं तथा पंचायत में व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। ्र उन्होंने दधोल पीएचसी को दस बिस्तरों का अस्पताल और एक डाक्टर का पद सृजित करने का आश्वासन दिया तथा चोखणा धार में पीएससी खोलने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भराड़ी स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरों के दो नए पद तथा एक लैब टेक्नीशियन का पद सृजित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुंडखर स्वास्थ्य उपकेंद्र को वेलनेस सेंटर में तबदील कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर में 120 स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं तथा घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 35 स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों को चरणबद्ध तरीके से वेलनेस सेंटर में तब्दील किया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र मुंडखर में चार दीवारी के लिए पांच लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि घुमारवीं अस्पताल को 100 बिस्तरों पर स्तरोन्नत करने पर अब पांच डाक्टरों के स्थान पर दस डाक्टर अपनी सेवाएं देंगे और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ भी उपलब्ध करवाया जाएगा। विधायक राजेंद्र गर्ग ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने इस क्षेत्र के विकास के लिए घोषणाएं की थी उन्हें पूरा कर रही है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने महत्त्वपूर्ण सहयोग किया है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित स्वास्थ्य भवनों का लोकापर्ण कर लोगों को घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाण् प्रकाश दडोच ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, जिला उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, जिला संयोजक आईटी सैल राजेश शर्मा, मंडलाध्यक्ष घुमारवीं सुरेश ठाकुर, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष ऊषा ठाकुर, बीडीसी कमल शर्मा, लाल सिंह, दुनीं चंद, एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी जयगोपाल शर्मा, एसएमओ देवदत शर्मा, डा. आदित्य भारद्वाज, एमओएच डा. प्रविंद्र शर्मा, बीएमओ अविनीत के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

11 करोड़ से बनने वाले आईपीडी ब्लॉक की भूमि का शीघ्र होगा पूजन

विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं में 11 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आईपीडी ब्लॉक का भूमि पूजन किया जाएगा, जिससे घुमारवीं सहित आसपास के लोगों को शीघ्र इसी सौगात मिलेगी। गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में दो सालों में ही प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के लिए कई सौगातें दी है। घुमारवीं अस्पताल को स्तरोन्नत कर 50 से 100 बिस्तरों तथा सीएचसी भराड़ी को 30 से 50 बिस्तरों कर लोगों को राहत दी है।

घुमारवीं अस्पताल में 100 बैड

घुमारवीं सिविल अस्पताल 100 बैड होने से यहां पर अब चिकित्सकों की संख्या भी बढ़ेगी। घुमारवीं सिविल अस्पताल में दस चिकित्सकों तथा आठ पैरा मेडिकल की पोस्टें भरी जाएंगी, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी में भी अब 50 बिस्तर तथा चिकित्सकों की संख्या बढ़ेगी, जिससे अस्पताल में चिकित्सकों की कमी नहीं खलेगी।

जनवरी से दोबारा बनेंगे हिम केयर कार्ड

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हिमकेयर योजना के तहत जनवरी माह से पुनः कार्ड बनाने शुरू कर दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App