भरेड़ी-सुलगवान सड़क दो दिन रहेगी बंद

By: Nov 12th, 2019 12:20 am

 मार्ग पर किया जाएगा कोलतार की दूसरी लेयर बिछाने का काम, ताकि परेशान न हो आवाम

भोरंज  –उपमंडल भोरंज की भरेड़ी से सुलगवान सड़क को पक्का करने का कार्य किया जा रहा है। इस सड़क पर एक लेयर 50 एमएम कोलतार बिछ गई है, जबकि एक और लेयर 25 एमएम बिछना भी शुरू हो गई है। सड़क निर्माण के चलते इस मार्ग को दिन के समय फिर से बंद कर दिया है। हालांकि इस बार सड़क विभाग के अनुसार दो या तीन दिन में सड़क यातायात के लिए खोल दी जाएगी, जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। गौरतलब है कि यह सड़क मार्ग काफी सुर्खियों में रहा है। एक तरफ सड़क को पक्का किया जाता था वहीं दूसरी तरफ पांच से छह माह के भीतर सड़क उखड़ जाती थी, क्योंकि सड़क नीचे थी। बरसात में सड़क पानी मंे डूबने से उखड़ जाती थी। ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र ने इस सड़क मार्ग की समस्या को प्रमुखता से कई बार उठाया था, जिस पर यह सड़क बनने जा रही है, लेकिन इस बार सड़क को लगभग एक फीट तक ऊपर उठाया गया है, जिससे पानी वाली जगह भी सड़क खराब नहीं होगी। हालांकि सड़क का कार्य प्रगति पर है और उसके निर्माण में लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा और सड़क मार्ग बंद होने से लोग परेशान हैं, लेकिन सड़क के चकाचक होने से वे खुश भी हैं। क्षेत्रवासियों में राजेश शर्मा, बलबीर शर्मा, लुदर पंचायत प्रधान सुरेंद्र कुमार, दिनेश भाटिया, धर्म चंद, सूरज, पिंकू, चमन, राजेश, विमला, कमलेश, चुनी लाल, पुनीत, महेश, दिनेश, कृष्णा, सुरेंद्र शर्मा, राजेंद्र सिंह, यशवंत, मनोहर लाल, अरुण, तिलक राज, टेक चंद इत्यादि ने बताया कि सड़क की हालत सुधरने से वे खुश हैं और पहली बार क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की सड़क बन रही है। भरेड़ी से सुलगवान सड़क के बनने पर लोगों ने लोक निर्माण विभाग, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, विधायिका कमलेश कुमारी व सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार संदीप चौहान का धन्यवाद किया है। इस बारे भोरंज मंडल के एक्सईएन अमर सिंह भाटिया का कहना है कि सड़क कार्य के चलते सड़क बंद है। सड़क को 3.19 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। सड़क को डीपीआर के अनुसार ऊंचा कर कोलतार की डबल लेयर बिछाई जा रही है, साथ मंे पानी की निकासी के लिए नालियां भी बनाई जा रही हैं, खाली छोड़ी गई जगह पर पेवर टाइल लगेंगी। ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार इस प्रकार की सड़क बन रही है, जिससे लोगों को सड़क मार्ग की सुविधा मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App