भर्ती…ग्राउंड टेस्ट में 549 पास

By: Nov 16th, 2019 12:20 am

कल जिला कांगड़ा के 19 स्थानों के साथ चंबा के 4531 युवाओं को मिलेगा मौका

पालमपुर – सेना में सैनिक जनरल ड्यूटी, सोल्जर क्लर्क, एसकेटी सोल्जर, शेफ, ड्रेसर, स्टीवर्ड, वाशरमैन और हाउसकीपर आदि पदों के लिए आयोजित की जा रही दस दिवसीय भर्ती रैली के चौथे दिन पंजीकृत 4537 युवाओं में से 3943 मैदान तक पहुंचे।इन करीब चार हजार युवाओं में से 549 दौड़ में कामयाब रहे। शुक्रवार की रैली के लिए जिला कांगड़ा के इंदौरा के 1053, कांगड़ा के 1094, नगरोटा बगवां के 820 और ज्वालामुखी के 739 तथा जिला चंबा के भटियात के 831 युवाओं सहित कुल 4537 को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, लेकिन मैदान तक पहुंचने वाले प्रतिभागियों की संख्या चार हजार को भी नहीं छू पाई। 16 नवंबर के लिए जिला कांगड़ा के खुंडियां के 697, धीरा के 198, जयसिहंपुर के 738, बैजनाथ के 989, मुल्थान के 130, रक्कड़ के 196 और डाडासीबा के 422 तथा जिला चंबा के डल्हौजी के 472 व सिहुंता के 501 सहित कुल 4547 युवाओं को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं, जबकि रैली के छठे दिन 17 नवंबर के लिए जिला कांगड़ा के इंदौरा के 260, फतेहपुर के 245, हारचक्कियां के 286, शाहपुर के 243, धर्मशाला के 230, कांगड़ा के 275, नगरोटा बगवां के 168, बड़ोह के 83, देहरा गोपीपुर के 356, ज्वालामुखी के 170, जसवां के 70, रक्कड़ के 91, खुंडियां के 149, थुरल के 29, धीरा के 41, जयसिंहपुर के 217, मुल्थान के 16, डाडासीबा के 42 और बैजनाथ के 218 तथा जिला चंबा के चंबा क्षेत्र के 1342 सहित कुल 4531 युवाओं को रैली में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App