भर्ती…सुबह चार बजे खुलेगा गेट

हरी वर्दी के लिए कांगड़ा-चंबा के 31599 युवा मैदान में उतरेंगे, भर्ती रैली आज से

पालमपुर –हरी वर्दी पहनने का जुनून रखने वाले कांगड़ा और चंबा जिला के युवाओं के लिए मंगलवार से पालमपुर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 12 से 22 नवंबर तक आयोजित की जा रही भर्ती रैली में इन दो जिला के 31599 युवाओं को अवसर प्रदान किया जाएगा। तहसील व सब तहसील आधार पर युवाओं को भर्ती रैली के लिए बुलाया गया है। पहले दिन जिला कांगड़ा के देहरा गोपीपुर के 1453 और पालमपुर के 2097 के साथ जिला सलूणी के छह सौ युवाओं सहित कुल 4150 प्रतिभागियों को मैदान में उतरने का मौका मिलेगा। 13 नवंबर को जिला कांगड़ा के नूरपुर, फतेहपुर, बड़ोह और थुरल तथा चंबा जिला के पांगी, भलाई, होली भरमौर के 4496 युवा रैली में भाग लेंगे। 14 नवंबर को जिला कांगड़ा के जवाली, शाहपुर, धर्मशाला और जसवां तथा जिला चंबा के चुराह के 4684 युवा मैदान में उतर सकेंगे। 15 नवंबर को जिला कांगड़ा के इंदौरा, कांगड़ा, नगरोटा बगवां और ज्वालामुखी तथा जिला चंबा के भटियात के 4537 युवा रैली में भाग लेंगे। 16 नवंबर को जिला कांगड़ा के खुंडियां, देहरा, जयसिहंपुर, बैजनाथ, मुल्थान, रक्कड़ और डाडासीबा तथा जिला चंबा के डलहौजी व सिहंुता के 4547 युवा मैदान में पहुंचेंगे। 17 नवंबर को जिला कांगड़ा के इंदौरा, फतेहपुर, हारचक्कियां, शाहपुर, धर्मशाला, कांगड़ा, नगरोटा बगवां, बड़ोह, देहरा गोपीपुर, ज्वालामुखी, जसवां, रक्कड़, खुंडियां, थुरल, धीरा, जयसिंहपुर, मुल्थान, डाडासीबा और बैजनाथ तथा जिला चंबा के चंबा क्षेत्र के 4531 युवाओं को रैली में भाग लेने का मौका मिलेगा। 18 नवंबर को जिला कांगड़ा के इंदौरा, फतेहपुर, हारचक्कियां, शाहपुर, धर्मशाला, कांगड़ा, नगरोटा बगवां, बड़ोह, देहरा गोपीपुर, ज्वालामुखी, जसवां, रक्कड़, खुंडियां, थुरल, धीरा, जयसिंहपुर, मुल्थान, डाडासीबा, बैजनाथ, जवाली, नूरपुर और पालमपुर तथा जिला चंबा के पांगी, चुराह, सलूणी, भलाई, डलहौजी, भटियात, सिहुंता, चंबा, होली और भरमौर के 4658 रैली में भाग ले सकेंगे। 19 से 22 नवंबर के दिन मेडिकल के लिए रखे गए हैं। सेना भर्ती अधिकारी के अनुसार रैली के लिए गेट खुलने का समय सुबह चार बजे होगा। सेना भर्ती रैली के आगाज से ठीक पहले सोमवार को मौसम के बदलते मिजाज के बीच रैली में भाग लेने के लिए युवा पालमपुर पहंुचना शुरू हो गए। उधर रैली को लेकर सेना के अधिकारी व जवान प्रदेश कृषि विवि परिसर व मैदान में तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे।