भांगड़े पर जमकर थिरके कसौली स्कूल के छात्र

कसौली – सीनियर सेकेंडरी स्कूल कसौली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इसमें प्रदेश के स्टेट सिलेक्शन कमेटी व जेजे बोर्ड के मेंबर राजकुमार सिंगला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह का आगाज दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों पेश किए गए। स्कूल प्रधानाचार्य रमेश चंद्र वर्मा ने स्कूल की वार्षिक शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूली छात्राओं ने किने लाई मेरे लौंगा दे बुलबुल नृत्य पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों द्वारा अज्ञानता पर प्रहार करते हुए एक स्किट पेश कर उपस्थित जनसमूह को शिक्षा का महत्त्व बताया और बच्चों की शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक किया। समारोह के अंतिम कार्यक्रम में छात्रों ने भांगड़ा पेश कर सभी को थिरकने पर विवश कर दिया। मुख्यातिथि राजकुमार सिंगला ने बच्चों को शिक्षा सहित नैतिक गुणों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों से कहा की आज हर स्तर पर शिक्षा का अहम योगदान है इसलिए मन लगाकर शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य संवारे। अभिभावकों और अध्यापकों के उचित मार्गदर्शन द्वारा बच्चों की प्रतिभा को सभी के सामने लाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे पारिवारिक संस्कारों और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाएं। मुख्यातिथि राजकुमार सिंगला ने वार्षिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने स्कूली बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम पर 11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की।