भांदल स्कूल में नवाजे होनहार

By: Nov 8th, 2019 12:20 am

छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर बांधा समां, बीडीसी चेयरमैन ने बांटे इनाम

सलूणी – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भांदल का सालाना पारितोषिक वितरण समारोह गुरूवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में बीडीसी चेयरमैन खिनेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्जवलित करके विधिवत तरीके से समारोह की शुरूआत की। समारोह के दौरान बच्चों ने हिंदी, पहाडी व पंजाबी गीतों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। मुख्यातिथि खिनेश कुमार ने कहा कि शिक्षा ही ऐसा रास्ता है, जिससे व्यक्ति का समग्र विकास होता है। शिक्षा का मतलब सिर्फ नौकरी पाना नहीं बल्कि शिक्षा इंसान के अंदर इंसानियत भरती है। उन्होंने पाठशाला प्रबंधन द्धारा उठाई गई मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इससे पहले पाठशाला के प्रिंसीपल जीत सिंह वर्मा की अगुवाई में स्टाफ सदस्यों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि को सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। प्रिंसीपल जीत सिंह वर्मा ने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट पेश कर वर्ष के दौरान अर्जित उपलब्धियों का ब्यौरा भी पेश किया। तदोपरांत मुख्यातिथि ने पाठशाला के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर बीडीसी के उपाध्यक्ष योगराज गौतम, एसएमसी कमेटी के प्रधान वीरेंद्र सिंह व सदस्य, अभिभावक व छात्रों के अलावा इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App