भारतीय स्टार्टअप में निवेश को बनाएं कोष

By: Nov 19th, 2019 12:05 am

 सिंगापुर – सिंगापुर को भारतीय स्टार्टअप में निवेश के लिए एक अरब डालर के एक कोष की व्यवस्था करनी चाहिए। विशेषज्ञों ने यह राय प्रकट की है। प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ और उद्यम पूंजी निवेशक मोहनदास पई ने स्टार्टअप पारिस्थितिकी विकसित करने में सिंगापुर और भारत की भागीदारी की अच्छी संभावनाएं जताते हुए कहा कि भारत में कम से कम 1000 स्टार्टअप में निवेश करने के लिए एक अरब डालर का कोष बनाया जाना चाहिए। हर साल पांच-छह हजार नए स्टार्टअप सामने आ रहे हैं, ऐसे में यह निवेश 40 हजार स्टार्टअप में होना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App