भारत की तीनों फॉर्मेट में हैट्रिक 

By: Nov 12th, 2019 12:06 am

टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ एक नया वर्ल्ड रिकार्ड

नई दिल्ली – भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की। सीरीज का आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच रविवार को नागपुर में खेला गया। इस मैच में भारत की ओर से तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने हैट्रिक ली। इस हैट्रिक के बाद टीम इंडिया के नाम एक नया वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की इकलौती ऐसी टीम बन गई है, जिसके गेंदबाजों ने एक ही कैलेंडर ईयर में तीनों फॉर्मेट में हैट्रिक ली हो। भारत के लिए इस साल मोहम्मद शमी ने वनडे इंटरनेशनल में, जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में और अब दीपक चाहर ने टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक इसी साल ली है। शमी ने इस साल हुए आईसीसी वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी, जबकि बुमराह ने वेस्टइंडीज दौरे पर किंग्सटन टेस्ट में हैट्रिक अपने नाम की थी और चाहर ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली। इससे पहले दुनिया की कोई भी ऐसी टीम नहीं है, जिसके गेंदबाजों ने एक ही साल में तीनों फॉर्मेट में हैट्रिक ली हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App