भारत के कदमों से चलेगा वैश्विक विकास का पहिया

By: Nov 4th, 2019 12:05 am

नई दिल्ली –भारत के नेतृत्व में साउथ एशिया वैश्विक विकास का केंद्र बन रहा है और 2040 तक विश्व की विकास दर में इसका योगदान एक तिहाई होगा। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। आईएमएफ के नक्शे में पाकिस्तान और अफगानिस्तान को दक्षिण एशिया में नहीं शामिल किया गया है। आईएमएफ के मुताबिक साउथ एशिया में भारत, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, भूटान और मालदीव आते हैं। दक्षिण एशिया में युवाओं की बड़ी वर्कफोर्स होने की वजह से विकास की गति तेज हो रही है। सोमवार को नई दिल्ली में एक सस्टेनेबल ग्रोथ अजेंडा जारी किया गया। आईएमएफ में एशिया और पसिफिक डिपार्टमें ट की डिप्टी डायरेक्टर एनी मारी ने कहा कि विकास की गति की बात करें तो साउथ एशिया बाकी एशिया की तुलान में कहीं तेजी से वैश्वक विकास का केंद्र बनने की तरफ बढ़ रही है। आईएमएफ के मुताबिक 2030 तक इस क्षेत्र के 15 करोड़ से ज्यादा लोग काम करने योग्य हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास एक विशाल क्षमता वाला क्षेत्र है। पिछले दिनों यहां विकास की तेज गति देखी गई है। यह युवा वर्कफोर्स दक्षिण एशिया की ताकत बन सकती है। इसकी दूसरी वजह राजस्व में बढ़ोतरी, व्यापार के मामले में उदारीकरण और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा मिलना है। एनी मारी ने कहा कि भारत विकास के रास्ते में आने वाली दिक्कतों को कम करने में सक्षम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App