भारत मां गंदगी की जंजीरों से बंधी

By: Nov 16th, 2019 12:02 am

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में बच्चों ने दी प्रस्तुति

बिलासपुर –अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों से लड़ कर आजादी तो हासिल कर ली हमने, आजाद भारत का मेरा सपना तो साकार हो गया, लेकिन स्वच्छ भारत का मेरा सपना आजादी के 72 सालों के बाद भी अधूरा है। आज भी मेरी भारत मां गंदगी की जंजीरों से बंधी हुई है। महात्मा गांधी द्वारा कहे गए इस संवाद को सुनकर हर कोई सोचने पर मजबूर हो गया कि हम किस ओर जा रहे हैं और क्या कर रहे हैं। मौका था गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर के परिसर में सजे राज्यस्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का। जहां जिला चंबा की टीम ने गांधी जी का सपना शीर्षक नाटक की शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा बिलासपुर से मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा, हमीरपुर से दि मैग्नेट पब्लिक स्कूल ने कालचक्र, सोलन की टीम ने भारत की पुकार, सिरमौर ने आगाज, चंबा ने गांधी जी का सपना,  मंडी ने दि इंपेक्ट ऑफ  सोशल मीडिया ऑन आवर लाइफ तथा  ऊना  टीम ने सेव वाटर-सेव लाइफ शीर्षक नाटक की प्रस्तुति दी। इन नाटकों को जज करने के लिए हिमकोस्ट हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रतिभाशाली निर्णायक मंडल को नियुक्त किया गया। निर्णायक मंडल में शामिल सुशील पुंडीर, वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल मेहता और रंगकर्मी व टीवी कलाकार अभिषेक सोनी बच्चों की प्रतिभा को परख रहे हैं।

आकर्षण का केंद्र बना तारामंडल

बिलासपुर में चल रहे राज्यस्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में होनहार वैज्ञानिकों के कई मॉडल लोगों को खूब भा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस मेले में लगाया गया तारामंडल भी आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। प्रदेश के 11 जिलों से आए बच्चों के साथ आम जनता भी इस तारामंडल शो को देख कर रोमांचित हो रही है। इस तारामंडल शो के दौरान बच्चों को आकाशीय गणना और तारों की विभिन स्थितियों के बारे के जानकारी दी जा रही है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App