भारी बर्फबारी ने घरों में कैद किए लोग

By: Nov 28th, 2019 12:20 am

रोहतांग सहित लाहुल-स्पीति में आसमान से बरसी सफेद आफत; तापमान में भारी गिरावट दर्ज, प्रशासन ने क्षेत्र में

केलांग-खराब मौसम ने अब कबायलियों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। आसमान से बरस रही सफेद आफत ने जहां लाहुल-स्पीति के लोगों को घरों में कैद कर डाला है, वहीं इस बार स्पीति घाटी में भी भारी हिमपात दर्ज किया गया है। मंगलवार रात से ही रोहतांग दर्रे पर जहां बर्फबारी का दौर जारी है, वहीं बुधवार देर शाम तक रोहतांग दर्रे पर तीन फुट ताजा हिमपात दर्ज किया जा चुका था। ऐसे में रोहतांग दर्रा जहां बर्फबारी से पूरी तरह पैक हो गया है, वहीं कोकसर में भी आठ इंच तक हिमपात बुधवार को दर्ज किया गया है। उधर, मंगलवार देर रात से ही स्पीति में बर्फबारी हो रही है, जो बुधवार को भी जारी रही। काजा में जहां बुधवार देर  देर शाम को आठ इंच तक ताजा हिमपात दर्ज किया जा चुका था, वहीं पीन वैली का संपर्क भी भारी बर्फबारी के कारण काजा से कट गया है। लाहुल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में भी बुधवार दोपहर बाद जहां हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया, वहीं मियाड़ घाटी, कोकसर में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है। आसमान से बरस रही सफेद आफत ने ग्रांफू-समदो मार्ग सहित लाहुल की 14 ग्रामीण सड़कें बंद करवा डाली हैं, बात यहां स्पीति घाटी की करें तो यहां पर भी बर्फबारी के कारण गाडि़यों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। ऐसे में आसामन से शुरू हुए सफेद आफत के बरसने के दौर ने लाहुल-स्पीति के लोगों की दिक्कतांे को भी बढ़ा डाला है। उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह से ही केलांग में जहां मौसम खराब बना हुआ था, वहीं रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी का दौर मंगलवार रात से ही जारी था। ऐसे में दर्रे पर जहां भारी बर्फबारी का दौर बुधवार को दिन भर चलता रहा, वहीं स्पीति में भी नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में बुधवार को भारी हिमपात दर्ज किया गया। मौसम में आए बदलाव से जहां घाटी में भारी बर्फबारी का दौर जारी है, वहीं तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। बर्फबारी के चलते लाहुल-स्पीति के लोग जहां घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं, वहीं खराब मौसम के कारण घाटी में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। बर्फबारी को ध्यान में रख लाहुल-स्पीति प्रशासन ने जहां घाटी में अलर्ट जारी किया है, वहीं लोगों से यह अपील भी की है खराब मौसम के बीच सुरक्षित स्थलों पर ही रहें। एसडीएम केलांग अमर नेगी ने बताया कि जिला मुख्याल केलांग में बुधवार दोपहर बाद जहां हल्का हिमपात दर्ज किया गया है, वहीं घाटी के अन्य स्थलों पर बर्फबारी का दौर बुधवार सुबह से ही शुरू हो गया था। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन की टीम को अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि रोहतांग दर्रे पर भी भारी हिमपात की सूचना प्रशासन को मिली है। ऐसे में कोकसर में स्थापित की गई रेस्क्यू चैक पोस्ट में तैनात टीम को भी प्रशासन ने यह निर्देश दिए हैं कि खराब मौसम के बीच किसी को भी रोहतांग दर्रे की तरफ न जाने दिया जाए। उन्होंने बताया कि प्रशासन लाहुल-स्पीति के लिए हवाई सेवाओं को लेकर भी व्यवस्था कर रहा है और इस फेहरिस्त में जिला मुख्यालय केलांग से एक टीम को कुल्लू के लिए रवाना कर दिया गया है। यह टीम अगामी समय में लाहुल-स्पीति के लिए होने वाली हवाई सेवाओं की व्यवस्था को देखगी। बहरहाल रोहतांग दर्रे सहित लाहुल-स्पीति में भारी बर्फबारी का दौर बुधवार को शुरू हो जाने से घाटी के लोग घरों में कैद होने  को मजबूर हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App