भावानगर में गिरी कार, तीन की मौके पर मौत, दो घायल

By: Nov 28th, 2019 8:23 pm

रामपुर से कामरू सांगला के रास्ते पर हुई दुर्घटना

हादसे के शिकार दो नीरथ के, एक दिल्ली में

भावानगर – भावानगर के समीप तरंडा ढांक में एक कार के गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व दो अन्य घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी भावानगर में प्राथमिक उपचार के बाद महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर रामपुर रैफर किया गया है। दुर्घटना बुधवार देर रात करीब दस बजे की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मारुति 800 (एचपी 06ए 4193) रामपुर से कामरू सांगला की ओर जा रही थी। गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे। तरंडा मंदिर से आगे भावानगर की ओर जाते हुए कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में लुढक़ गई। दुर्घटना की सुचना मिलने पर पुलिस थाना भावानगर से एक बचाव दल के अलावा अतिरिक्त जिला पुलिस क्यूआरटी के पांच सदस्य व जिला आपदा प्रबंधन दल फस्र्ट बटालियन हिमाचल होम गार्ड के 11 जवान तथा जेएसडब्ल्यू कुपनी की फस्र्ट रिस्पांस टीम के सदस्य भी रात को ही मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद दो घायलों रवि कुमार (18) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी नीरथ, रामपुर तथा जावेद पुत्र असलम खान निवासी दिल्ली को निकालकर सीएचसी भावानगर लाया गया। दोनों को प्राथमिक उपचार देने के बाद एमजीएमएचसी रामपुर रैफर किया गया। गंभीर हालत को देखते हुए रवि को रामपुर से आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया। कार में सवार रणवीर सिंह (21) पुत्र प्रताप सिंह निवासी नीरथ, गौरव (21) पुत्र प्रेम चंद निवासी नीरथ व साहिब पुत्र असलम खान निवासी दिल्ली की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। विकट परिस्थिति व खराब मौसम के कारण तीनोंशव गुरुवार सुबह की गहरी खाई से निकाले जा सके। एसडीएम भावानगर मनमोहन सिंह व तहसीलदार भावानगर रोशन लाल भी बुधवार रात ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे और राहत व बचाव कार्यों में भी हाथ बंटाया। डीएसपी भावानगर अमर चंद ने बताया कि पुलिस थाना भावानगर में आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है व दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। तीनों शवों कोपोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। एसडीएम भावानगर मनमोहन सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रुपए व गंभीर रूप से घायल रवि को दस हजार तथा जावेद को पांच हजार रुपए फौरी राहत दे दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App