भुट्टिको के प्रबंधक-सुपरवाइजर नवाजे

By: Nov 15th, 2019 12:22 am

पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर बेहतरीन काम पर सोसायटी अध्यक्ष ने किया सम्मानित

कुल्लू – देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की 130वी जंयती भुट्टि वीवर्ज को-आपरेटिव सोसायटी परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। भुट्टिको के अध्यक्ष एवं पूर्व बागबानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने सभा के अधिकारियों, कर्मचारियों और बुनकरों को पं.जवाहर लाल नेहरू द्वारा देश को दुनिया के विकासशील देशों की श्रेणी में शामिल करने के अथक प्रयासों का विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने बताया कि देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अनेक कार्य किए हैं, जिसके लिए देश उनकी सोच और कार्यों को आज भी याद करता है।  इस अवसर पर भुट्टिको के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा सभी को खुशी के अवसर पर मिठाइयां बांटी गई । इस अवसर पर सभा प्रबंधक उत्पादन जैवंती देवी और सुपरवाइजर चांद किशोर को अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भुट्टिको उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर, महिन्द्र सिह ठाकुर, निदेशक, टिकम राम, निर्मला देवी, इंद्रा देवी  भुट्टिको के मुख्य महाप्रबंधक श्री रमेश ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक श्री विजय सिंह ठाकुर, महाप्रबंधक प्रेम चंद, बहादुर सिंह, किशन चंद व अन्य कर्मचारीगण और सभी बुनकर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App