भोटा में दो घरों के ताले टूटे

By: Nov 15th, 2019 12:23 am

एक ही रात में शातिरों ने वारदात को दिया अंजाम, लोगों में दशहत

भोटा – भोटा की लोहडर पंचायत के खंसरा गांव में बुधवार रात चोरों ने दो घरों के करीब नौ कमरों के ताले तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। हालांकि चोरी की इस वारदात में कोई बड़ी नकदी चोरी होने की सूचना तो अभी तक नहीं है, लेकिन बताते हैं कि लगभग एक लाख के बरतन चोर चुराकर ले गए। बताते हैं कि जिस घर में एक साथ सात कमरों के ताले टूटे, वह परिवार हमीरपुर में रहता है। इसलिए चोरों के हाथ कोई नकदी नहीं आ सकी। जानकारी के मुताबिक चोर खंसरा गांव के प्रकाश चंद पुत्र सीता राम के मकान में चारदीवारी को फांद कर अंदर प्रवेश कर गए। चोरों ने पहले धरातल मंजिल के पांच कमरों के ताले तोड़े फिर अप्पर मंजिल पर चढ़ कर दो कमरों के ताले तोड़े। जब चोरी की वारदात हुई, तो घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था। प्रकाश चंद का परिवार हमीरपुर में रहता है। प्रकाश चंद का कहना है कि लगभग एक लाख के बरतन चोरी हुए हैं, जिनमें कुक्कर, तवे व पीतल के बरतन और नए कपडे़ और जैकटें शामिल हैं। बताते हैं कि चोर अलमारी के अंदर सुहागियों में रखे पैसे भी निकाल कर ले गए। प्रकाश चंद हमीरपुर में एक ट्रांसपोर्ट चलाता है। बताते हैं कि ग्रामीणों ने प्रकाश चंद के घर के अंदर की लाइटें जली हुईं देखी तो उन्हें शक हुआ और जब ग्रामीण घर के अंदर गए, तो चोर वहां से फरार थे। उन्होंने इसकी सूचना हमीरपुर में रह रहे प्रकाश चंद को दी। वहीं, प्रकाश चंद ने इसकी सूचना भोटा कक्ष के प्रभारी को दी। बताते हैं कि प्रकाश चंद के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने थोड़ी दूरी पर रमेश चंद के दो कमरों के ताले तोड़े गए हैं। पुलिस ने गुरुवार को सुबह मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App