मंडियों में 72.76 लाख टन धान

By: Nov 29th, 2019 12:02 am

हरियाणा में सरकारी एजेंसियों ने खरीदी 64.02 लाख मीट्रिक टन फसल

चंडीगढ़  – हरियाणा की मंडियों में अब तक 72.76 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हो चुकी है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि धान की कुल आवक में से सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा 64.02 लाख मीट्रिक टन से अधिक और मिलरों व डीलरों द्वारा 8.73 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि कुल आवक में से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 34.85 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हैफेड ने 19.79 लाख मीट्रिक टन से अधिकए हरियाणा भंडागार निगम ने 9.32 लाख मीट्रिक टन से अधिक और भारतीय खाद्य निगम ने 4,725 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। विभिन्न जिलों की मंडियों में धान आवक की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि अब तक जिला करनाल में सर्वाधिक 17.49 लाख मीट्रिक टन से अधिकए जबकि जिला कुरूक्षेत्र में 11.42 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई। इसी प्रकारए जिला अंबाला में 8.82 लाख मीट्रिक टन से अधिकए फतेहाबाद में 8.34 लाख मीट्रिक टन से अधिकए कैथल में 7.50 लाख मीट्रिक टन से अधिकए यमुनानगर में 7.22 लाख मीट्रिक टन से अधिक सोनीपत में 2.36 लाख मीट्रिक टन से अधिकए सिरसा में 1.91 लाख मीट्रिक टन से अधिकए जींद में 1.83 लाख मीट्रिक टन से अधिकए पंचकूला में 1ण्57 लाख मीट्रिक टन से अधिकए पानीपत में 1.33 लाख मीट्रिक टन, पलवल में 1.21 लाख मीट्रिक टन से अधिकए हिसार में 1.10 लाख मीट्रिक टनए रोहतक में 36,947 मीट्रिक टनए फरीदाबाद में 14,148 मीट्रिक टन और मेवात में 8,653 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा की मंडियों में अब तक 2.69 लाख मीट्रिक टन से अधिक बाजरे की आवक हो चुकी है जबकि पिछले वर्ष अब तक 1.80 लाख मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई थी। बाजरे की कुल आवक में से सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा 2.67 लाख मीट्रिक टन से अधिक खरीद की गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App