मंडी अस्पताल की छत से टपक रहा बाथरूम का पानी

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

मंडी – क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में आए दिन मरीजों को समस्याओं से परेशान होते देखा जा सकता है। आजकल क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों के साथ अस्पताल स्टाफ भी नई परेशानी से जूझ रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल के तीसरे भवन की छत से शौचालय व बाथरूम का गंदा पानी टपक रहा है। पिछले दो-तीन दिनों से यही हालत बने हुए हैं और मरीजों के साथ ही स्टाफ भी परेशानी झेल रहा है। अस्पताल के तीसरे भवन की एक मंजिल नहीं, बल्कि सभी मंजिलों के यही हाल बने हुए हैं। मंगलवार से सर्जिकल वार्ड में सुबह आर्थो वार्ड, प्राइवेट वार्ड कई अन्य कमरों में छतों से पानी टपकना शुरू हो गया है। जिस भी कमरे से बाथूरूम से पानी निकासी की पाइपें गुजर रही हैं, उन सभी कमरों व वार्ड में पानी टपक रहा है, जिससे न सिर्फ बदबू भरा माहौल बना हुआ है। बल्कि गंदा पानी टपकने मरीजों की दिक्कतें और ज्यादा बढ़ गई हैं। कुछ वार्ड में यह समस्या कम है तो कुछ वार्ड ज्यादा समस्या बनी हुई है। ऐसे माहौल में स्टाफ को काम करना मुशिकल हो गया है। बता दें कि अस्पताल परिसर का यह तीसरा भवन 2006 में बन कर तैयार हुआ था। बीते वर्षों में अब इस भवन से पानी निकासी का पाइप सिस्टम पूरी तरह से खराब हो चुका है। इससे पहले भी एक बार ऐसी समस्या आ चुकी है, लेकिन उसके बाद भी इस सिस्टम की सही मरम्मत नहीं करवाई गई थी, जिस कारण इस बार दिक्कत ज्यादा बड़ी बनकर उभरी है। उधर, सीएमओ मंडी जीवानंद चौहान ने बताया कि समस्या का हल निकाला जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App