मंडी एयरपोर्ट को केंद्र की हरी झंडी

By: Nov 21st, 2019 12:06 am

शिमला – भारत सरकार ने मंडी जिला में हवाई अड्डा निर्माण के लिए स्वीकृित प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने  नागरिक उड्डयन, आवास एवं शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से नई दिल्ली में भेंट के बाद यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी जिले में बनने जा रहे हवाई अड्डे का निर्माण राज्य सरकार और भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण संयुक्त रूप से करेंगे। इसके लिए प्राधिकरण एक सप्ताह में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करेगा, जबकि राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण के कार्य में तेजी लाएगी। उन्होंने राज्य में हवाई अड्डो के विस्तारीकरण पर चर्चा करते हुए गगल में ए-320 और शिमला व भुंतर में एटीआर-74 में हवाई जहाज उतारने की संभावनाओं का पता लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने मौजूदा हवाई अड्डों के रन-वे के विस्तार के लिए भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल अच्छी कनेक्टिविटी बनेगी, बल्कि राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हवाई एंबुलेंस सेवाओं को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है, जिसमें वर्तमान शर्तों के कारण बाधा आ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की कठिन भौगोलिक और विपरीत मौसम परिस्थितियों के चलते पर्यटकों के बचाव कार्य के लिए यह आवश्यक है। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया और दीर्घकालिक योजना तैयार करने की उनके सुझाव से सहमती जताई। मुख्य सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी भी इस बैठक में उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App