मंडी की झोली में आए 33 मेडल

By: Nov 14th, 2019 12:26 am

बिलासपुर में हुई थर्ड मास्टर गेम्स में 26 खिलाडि़यों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

उरला –थर्ड मास्टर गेम्स हिमाचल का आयोजन बिलासपुर में किया गया। प्रतियोगिता में दस जिलों के 1026 खिलाडि़यों ने भाग लिया। एथलेटिक्स, वालीबॉल, फुटबॉल, हॉकी व टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मंडी जिला के 26 खिलाडि़यों ने विभिन्न स्पर्धाओं में अपना दबदबा बनाया और उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की खेलों के लिए हुआ। इनमें पांच महिला और 21 पुरुष खिलाड़ी शामिल थे। प्रतियोगिता में नौहली पंचायत के सीआर यादव ने 10 किलोमीटर दौड़ में सिल्वर मेडल, पांच किलोमीटर दौड़ मेंं सिल्वर मेडल, हैंबर थ्रो में ब्रांज मेडल जीतकर जिला का नाम रोशन किया। जोगिंद्रनगर की खिलाड़ी प्रकाश इंदु ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता। हेमंत लता ने 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, सुंदरनगर क्षेत्र की हंसा ठाकुर ने हैंबर थ्रो में गोल्ड मेडल, परमाराम 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, सुंदरनगर क्षेत्र के इंद्र सिंह ने वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल, सुरदर्शन कुमार लडभड़ोल ने 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता। खिलाड़ी प्रेम सुख जोगिंद्रनगर ने हैंबर थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर मंडी जिला की ओर से शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में मंडी जिला ने 19 गोल्ड मेडल, 11 सिल्वर व 13 ब्रांज मेडल के साथ कुल 33 मेडल जिला के नाम किए। प्रतियोगिता में अंकों के आधार पर बिलासपुर 50 मेडल के साथ प्रथम, सिरमौर जिला 42 मेडल के साथ दूसरे, हमीरपुर जिला 27 मेडल के साथ तीसरे और मंडी जिला 19 गोल्ड मेडल के साथ चौथे स्थान पर रहा। नेशनल प्रतियोगिता के लिए मंडी जिला के 19 खिलाडि़यों का चयन हुआ है, जो दो फरवरी, 2020 को बड़ोदरा (गुजरात) में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App