मंडी-शिमला-सुंदरनगर का जीत से आगाज़

By: Nov 13th, 2019 12:06 am

पड्डल में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला हाकी प्रतियोगिता शुरू

मंडी- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला हाकी प्रतियोगिता मंडी के पड्डल मैदान में मंगलवार को शुरू हो गई। दो दिवसीय हाकी स्पर्धा का शुभांरभ सरदार वल्लभभाई पटेल कलस्टर यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. सीएल चंदन ने किया। इसके अलावा वल्लभ कालेज के रसायन शास्त्र विभाग से सेवानिवृत्त प्रोफेसर अनिल ठाकुर विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मुख्यातिथि सरदार वल्लभभाई पटेल कलस्टर विश्विवद्यालय के कुलपति डा. सीएल चंदन ने कहा कि खेलों से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है। खेल आयोजन सचिव डा. सुनील सेन व खेल मीडिया समन्वयक डा. चमन लाल ने कहा कि प्रतियोगिता का पहला मुकाबला राजकीय महािवद्यालय हमीरपुर व पीजी सेंटर शिमला की टीमों के मध्य हुआ। पीजी सेंटर शिमला की टीम ने हमीरपुर को 2-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरे मुकाबले में वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की महिला हाकी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। वल्लभ राजकीय कालेज की टीम ने जीसी दौलतपुर चौक को 6-1 से पराजित किया। महाराजा लक्ष्मण सेन महाविद्यालय सुंदरनगर ने सोलन महाविद्यालय की 1-0 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई। इस अवसर पर खेल पर्यवेक्षक डा. पवन पटियाल, खेल अधिकारी युद्ध लाल शर्मा, चंद्रशेखर, प्रदीप कालिया, आशीष सेन, डा. अनु, प्रोफेसर ओम प्रकाश, सेवानिवृत्त प्रोफेसर संतोष कपूर, प्रोफेसर रतन रावत, प्रोफेसर अनुपमा सिंह, पीटीए अध्यक्ष ललित पठानिया, सीएससीए अध्यक्ष रजत शर्मा, हाकी कोच अशोक कुमार, राजा सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

प्रदेश भर के होनहार दिखा रहे प्रतिभा

खेल मीडिया समन्वयक डा. चमन लाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हाकी महिला वर्ग स्पर्धाओं में प्रदेश भर से नौ टीमें भाग ले रही हैं। इसमें सुंदरनगर कालेज, सोलन, हमीरपुर, पीजी सेंटर शिमला, बिलासपुर, पावंटा साहिब, ऊना, दौलतपुर चौक व मंडी महाविद्यालय शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App