मंत्रिमंडल में छह मंत्री होंगे शामिल

चंडीगढ़ – सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में फिलहाल छह नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा। जिनमें भाजपा कोटे से अंबाला से छठी बार जीतकर आए अनिल विज, पूर्व स्पीकर जगाधरी से दूसरी बार जीतकर आए कंवर पाल गुर्जर तथा नंगल चौधरी से पुनः जीत दर्ज कर आए पूर्व आईएएस अधिकारी डा. अभय सिंह यादव व बबाल से से जीतकर आए डॉक्टर बनवारी लाल, जबकि जेजेपी से नारनौल से जीतकर आए रामकुमार गौतम व शाहबाद से जीत दर्ज कर आए रामकरण काला बताए जाते हैं।  बताया जाता है कि फिलहाल इन छह मंत्रियों को ही शपथ दिलाई जाएगी। यदि देर रात्रि और दबाव पड़ गया, तो अन्य विधायकों की भी लॉटरी लग सकती है। जिन अन्य विधायकों पर चर्चा की जा रही है और उनमें अलग-अलग नाम ऊभर कर आ रहे हैं। जिनमें पानीपत ग्रामीण से महिपाल ढांढा, पलवल से दीपक मंगला आदि के नाम प्रमुख हैं। इसके साथ ही कैबिनेट में भाजपा और जेजेपी के बीच विभागों के बंटवारे पर भी विचार-विमर्श हुआ। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के बीच मंत्रियों के नाम और विभागों को लेकर सहमति बन गई है। भाजपा वित्त और उद्योग विभाग अपने पास रखेगी, जबकि कृषि, आबकारी एवं कराधान तथा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग जेजेपी को दिए जा सकते हैं।