मछली को दाना डालते डूबा

By: Nov 20th, 2019 12:20 am

गोबिंदसागर में मलोट निवासी की मिली लाश, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई 

शाहतलाई –पिछड़ा क्षेत्र कोटधार की ग्राम पंचायत सलवाड़ के एक व्यक्ति की  गोबिंदसागर झील में डूबने से मौत हो गई।  पुलिस ने मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर  शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार सलवाड़ पंचायत के मलोट गांव का निवासी धर्म सिंह पुत्र केपर राम हर सोमवार को गोबिंदसागर झील में मछलियों को दाना डालता था। मृतक के बेटे केशव राम ने बताया कि उसके पिता धर्म सिंह हर सोमवार को व्रत रखते थे और हर सोमवार को मछलियों को दाना डालते थे। इस सोमवार को भी वह गोबिंदसागर झील में मछलियों को दाना डालने गए थे, लेकिन जब देर शाम तक घर नहीं पहंुचे, तो परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। मगर उनका कोई पता नहीं चला। इसके पश्चात उन्होंने इसकी जानकारी पंचायत उपप्रधान संजय कुमार को दी। उन्होंने बताया कि पंचायत उपप्रधान व गांव के लोगों ने भी देर रात तक उनकी तलाश की मगर कोई पता नहीं लगा। वहीं, मंगलवार सुबह  फिर से गांव के लोगों ने धर्म सिंह की तलाश शुरू की तो उसका लाश गोबिंदसागर झील में तैरता हुआ पाया गया।  इसकी जानकारी पंचायत उपप्रधान ने पुलिस को दी। पंचायत उपप्रधान ने बताया कि मृतक आईआरडीपी से संबंध रखता था। पंचायत उपप्रधान संजय कुमार ने स्थानीय विधायक  जीतराम कटवाल व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। उधर, पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, नायब तहसीलदार कलोल रमेश धीमान ने बताया कि सलवाड़ पंचायत के एक व्यक्ति की गोबिंदसागर झील में डूबने की सूचना मिली है। हलका पटवारी को आदेश दिए हैं कि शीघ्र ही रिपोर्ट तैयार की जाए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App