मजदूरों पर गिरा सरिए से बने पिलर का स्ट्रक्चर

By: Nov 14th, 2019 12:02 am

नंगल – नंगल-श्रीआनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर स्थित गांव जांदला के निकट भानुपली-बिलासपुर रेल मार्ग पर एक निजी कंपनी द्वारा बनाए जा रहे ओवर ब्रिज के निर्माण में जुटे मजदूरों पर भारी भरकम लोहे के सरिए का जाल गिरने से पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों व उक्त ओवर ब्रिज के निर्माण में जुटे अन्य मजदूरों की मदद से निकाल कर सिविल अस्पताल श्रीआनंदपुर साहिब में भर्ती करवाया गया, जबकि एक की गंभीर हालात को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो भानुपली-बिलासपुर रेल मार्ग के चल रहे निर्माण कार्य के तहत गांव जांदला के निकट एक निजी कंपनी द्वारा ओवर ब्रिज बनाने का काम किया जा रहा था कि बुधवार सुबह लगभग दस बजे के करीब उक्त पुल के निर्माण के लिए लोहे के सरिए से खड़े किए जा रहे पिलरों का स्ट्रक्चर अचानक वहां काम करने वाले मजदूरों पर आ गिरा और एक महिला सहित कुल पांच मजदूर उसके नीचे दब गए, जिन्हें राहगीरों व वहां काम कर रहे मजदूरों की मदद से बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन एक मजदूर की गंभीर हालात को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया। उधर जब इस हादसे की जांच में जुटे सब-इंस्पेक्टर बलवीर चौधरी से जानकारी लेने हेतु संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि इस हादसे में प्रवीण, पिंट्टू, शिव यादव, जतिन व पूजा नामक मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल श्रीआंनदपुर साहिब में भर्ती करवाया गया है। घायलों में से जतिन की गंभीर हालात को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर किया गया है। उन्होंने कहा कि घायल मजदूरों के बयानों के आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी। वहीं निर्माण स्थल पर लगे कंपनी के एक बोर्ड पर लिखे नंबर पर फोन कर जब कंपनी के अधिकारी ने जानकारी लेनी चाही तो फोन उठाने वाली महिला अधिकारी ने कहा कि क्यों कि वह अभी बाहर हैं और फिलहाल उक्त हादसे के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वह पता करवाती हैं और जो भी इस हादसे में पीडि़त हुआ होगा उसके उपचार का पूरा खर्च कंपनी द्वारा किया जाएगा।

सुरक्षा का पूरा इंतजाम करवाने की मांग

घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने जिला प्रशासन से निर्माण कंपनी से सुरक्षा का पूरा इंतजाम करवाने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि निर्माण स्थल के पास ही मुख्य मार्ग व गांव को जाने वाला संपर्क मार्ग है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App