मजबूत आसियान भारत के हित में

By: Nov 4th, 2019 12:06 am

बैंकाक में सम्मेलन के दौरान बोले पीएम, हिंदुस्तान में निवेश का यह सबसे बढि़या समय

बैंकाक –प्रधानमंत्री नरेंद्रो मोदी ने आसियान -भारत सम्मेलन में कहा कि भारत की एक्ट ईस्ट नीति हमारे हिंद-प्रशांत विजन का अहम हिस्सा है और आसियान इसके मूल में है। पीएम मोदी ने कहा कि एकीकृत, मजबूत और समृद्ध आसियान भारत के हित में है। इससे पहले थाईलैंड दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत में निवेश का यह सबसे बढि़या समय है। आदित्य बिरला ग्रुप के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने यह बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में होने का यह सबसे अच्छा समय है। कई चीजें हैं जो ऊपर जा रही हैं, जबकि कई चीजें नीचे भी आ रही हैं। ईज ऑफ डूईंग बिजनेस, ईज ऑफ लीविंग, एफडीआई, फॉरेस्ट कवर, उत्पादकता, इंफ्रास्ट्रक्चर ऊपर जा रहे हैं, जबकि टैक्स, टैक्स दरें, लाल फीताशाही, भ्रष्टाचार नीचे आ रहे हैं। भारत का अब अगला लक्ष्य पांच ट्रिलियन डालर की इकॉनोमी बनना है। 2014 में जब मेरी सरकार आई थी तो भारत की जीडीपी करीब दो ट्रिलियन डालर थी। 65 सालों में दो ट्रिलियन, लेकिन अब सिर्फ पांच सालों में हम इसे बढ़ाकर करीब तीन ट्रिलियन तक ले आए हैं। भारत ने पिछले पांच सालों में सफलता की कई कहानियां देखी हैं। इसका कारण सिर्फ सरकार ही नहीं है भारत ने अब पुराने नौकरशाही रवैय में काम करना बंद कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App