मटमैला पानी पीने को ग्रामीण मजबूर

By: Nov 12th, 2019 12:20 am

राख –आम जन को साफ एवं स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने की एवज मंे आईपीएच महकमे की ओर से रजेरा पंचायत के लिटपनी स्थान पर बनाया गया वाटर फिल्टर बेंड (चैंबर) सफेद हाथी बना हुआ है। आमजन मानस की सेहत को ध्यान मंे रखने के साथ लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए वाटर फिल्टर बैंड के पिछले करीब चार पांच वर्षों से बंद पड़े होने से राजेरा, करियां ओर बैली पंचायत की लगभग छह हजार अबादी को दूषित पानी पीने पर मजबूर होना पड़ रहा है। बिना फिल्टर के गांव के लिए हो रही पानी की सप्लाई के इस्तेमाल से लोगों को स्वास्थ्य की भी चिंता सताने लगी है। अब लाखों रुपए खर्च कर आईपीएच की ओर से बनाए गए फिल्टर बेंड मंें पानी फिल्टर न होने के पर लोग भी कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। उधर, अधिषासी अभियंता आईपीएच चंबा जितेंद्र शर्मा का कहना है कि अब उक्त क्षेत्र में नया फिल्टर बेंड का निर्माण  किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App