मध्य प्रदेश में दबोचा डीजल चुराने का आरोपी

By: Nov 29th, 2019 12:22 am

पीओ सैल को मिली कामयाबी, दो साल पहले जंगल-झलेड़ा में वारदात को दिया था अंजाम

बिलासपुर – 460 लीटर डीजल चुराने के मामले में अदालत से उद्घोषित अपराधी करार दिए गए आरोपी को पुलिस के पीओ सैल ने मध्य प्रदेश के नीमच से धर दबोचा। बिलासपुर के जंगल-झलेड़ा गांव का निवासी आरोपी जगदीश चंद वहां नाम बदलकर रह रहा था। पीओ सैल ने आरोपी को अगली कार्रवाई के लिए बरमाणा पुलिस को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार पेशे से ड्राइवर निहारखन गांव के रामलाल ने 28 जुलाई, 2017 को रात करीब 11 बजे बल्कर को अपने घर के पास एनएच के किनारे खड़ा कर दिया और खुद घर चला गया। 29 जुलाई को तड़के करीब चार बजे हेमराज नामक व्यक्ति ने उसे फोन पर बताया कि कुछ लोगों ने उसके बल्कर से डीजल निकाल रहे है। उसने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। रामलाल ने गाड़ी से उनका पीछा किया। जुखाला से कुछ आगे एक टाटा मोबाइल आशामझारी सड़क की ओर मुड़ी और कुछ ही दूर जाकर लुढ़क गई। उसमें डीजल के कैन भी लदे थे। तब खुलासा हुआ कि ऊना के संजय उर्फ  संजू तथा जंगल-झलेड़ा के जगदीश चंद ने बल्कर से डीजल चुराया था। संजू को पकड़ लिया गया था, जबकि जगदीश भागने में सफल हो गया। पुलिस ने कई जगह उसे तलाश किया, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पाया। इस पर अदालत ने गत दस जून को उसे उद्घोषित अपराधी करार दिया था। उद्घोषित अपराधी को पकड़ने की जिम्मेदारी मिलने पर पीओ सैल के इंचार्ज दौलतराम तथा कांस्टेबल राकेश व राजकुमार ने जगदीश को पकड़ने के लिए बग्गा, नालागढ़, बघेरी, पंजाब व हरियाणा समेत कई स्थानों पर दबिश दी। इसी बीच सूचना मिली कि जगदीश को मध्य प्रदेश और राजस्थान में देखा गया है। इस पर पीओ सैल ने उक्त दोनों राज्यों में भी उसे ढूंढा। आखिरकार जगदीश को मध्य प्रदेश के नीमच से पकड़ लिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App