मर्जी की पार्किंग…अब जब्त होंगी गाडि़यां

By: Nov 19th, 2019 12:20 am

शहर की सुंदरता को ग्रहण लगाने वालों पर पुलिस कसेगी शिकंजा, बिगड़ैल चालकों पर रहेगी हर पल नजर

सुजानपुर –यातायात आवाजाही के साथ-साथ शहर की सुंदरता को ग्रहण लगा रहे वाहन जब्त किए जाएंगे। सुजानपुर पुलिस ऐसे यहां-वहां सार्वजनिक स्थानों पर खड़े वाहनों को कब्जे में लेने का कार्य प्रारंभ करने वाली है। इसके साथ ही पुलिस ने ऐसे वाहनों पर भी चाबुक चलाने का सोचा है, जो यातायात सुविधा में रोड़ा बने हुए हैं। मुख्य रूप से बस स्टैंड से नगर परिषद कार्यालय मार्ग और टैक्सी स्टैंड से कांगड़ा बैंक मुख्य मार्ग दोनों मार्गों पर गलत तरीके से खड़े किए गए वाहन या तो बांड होंगे या फिर उनके चालान किए जाएंगे। पुलिस की मानंे, तो यह सभी वाहन लोगों को परेशानी में डाल रहे हैं। इस कारण इन मुख्य मार्गों पर लगातार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है और लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के दोनों तरफ खड़े किए गए वाहन हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। सिविल अस्पताल के बाहर वर्षों से  वाहन लोगों ने खड़े किए हैं। इन वाहनों का मालिक कौन है, किसी को पता नहीं है, लेकिन मुख्य सड़क के एक तरफ दर्जनों ऐसे वाहन यातायात आवाजाही में असुविधा पैदा करते हैं और अकसर इनके कारण वहां पर दुर्घटनाएं होने का अंदेशा लगा रहता है। यही स्थिति बस स्टैंड से नगर परिषद मुख्य मार्ग पर है, जहां गैस एजेंसी के पास दर्जनों वाहन खड़े रहते हैं। एक तरफ की बात हो तो ठीक, दोनों तरफ  वाहन खड़े होने से यातायात आवाजाही प्रभावित होती है। कई बार यहां पर लोगों को लड़ते-झगड़ते हुए देखा गया है। बताते चलें कि यह वही मार्ग है जहां से बड़े वाहन, सरकारी, गैर सरकारी बसें गंतव्य की ओर निकलती हंै और जब कभी सड़क के दोनों तरफ  गाडि़यां खड़ी हो तो घंटों जाम लगना आम बात हो जाती है। सुजानपुर थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने निर्देश देते हुए कहा है कि जिस किसी ने भी सिविल अस्पताल के बाहर वाहन खड़े कर रखे हैं और नगर परिषद मार्ग पर भी गलत तरीके से बाहर खड़े किए जा रहे हैं ऐसे वाहन मालिकों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि एक-दो दिन के भीतर स्थिति सुधार ले, अगर ऐसा नहीं होता है, तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App