मलिंगा का संन्यास पर ‘यू टर्न’, कहा- दो साल और खेलना चाहता हूं

By: Nov 20th, 2019 12:48 pm

मलिंगा (फाइल)श्रीलंका के कप्तान और अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अगले साल टी-20 विश्व कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने का अपना फैसला वापस ले लिया है. उन्होंने कहा है कि वह दो साल और खेल सकते हैं. मलिंगा ने मार्च में कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया में अगले साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेना चाहते हैं.

इस प्रारूप में श्रीलंका के कप्तान 36 साल के मलिंगा ने हालांकि अब कहा कि वह आगे भी खेल सकते हैं. उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘ टी-20 में चार ओवर ही डालने हैं और मुझे लगता है कि मैं इसमें खेल सकता हूं. बतौर कप्तान मैंने दुनियाभर में इतने टी-20 खेले हैं कि मुझे लगता है कि दो साल और खेल सकता हूं.’

उन्होंने कहा कि वह श्रीलंका क्रिकेट की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं कि वह टी-20 विश्व कप में कप्तान होंगे या नहीं. मलिंगा ने कहा,‘ श्रीलंका क्रिकेट ने कहा है कि विश्व कप में मैं कप्तान रहूंगा, लेकिन श्रीलंका में कुछ भी हो सकता है.’

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट (106) लेने वाले एकमात्र गेंदबाज मलिंगा ने कहा कि खराब दौर से गुजर रही श्रीलंकाई टीम को स्थिर कप्तानी की जरूरत है. उन्होंने कहा,‘श्रीलंका के पास अच्छे गेंदबाज नहीं है और टीम लगातार अच्छा नहीं खेल पा रही है. हमें एक डेढ़ साल लगेंगे और तब तक संयम रखना होगा.’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App