मसौर में रक्तदान शिविर दस को

By: Nov 8th, 2019 12:20 am

घुमारवीं – घुमारवीं की पंचायत कुठेड़ा के गांव मसौर में देवभूमि ब्लड डोनर्स दस नवंबर (रविवार) को पांचवें वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ सुबह नौ बजे होगा। खास बात यह है कि इस अवसर पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें लगभग 27 संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा देवभूमि ब्लड डोनर्स की टीम संस्थाओं के साथ पंचायत कोठी, दाबला, मोरसिंघी, कुठेडा, तलवाड़ा, पटेर, लद्दा, मैहरी-काथला, भलस्वाए तथा तल्याणा के सभी युवक, महिला मंडल और आशा वर्कर्ज को भी सम्मानित किया जाएगा। शिविर में प्रबंधक निदेशक, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक डा. पंकज ललित बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलासपुर डाक्टर प्रकाश दरोच एवं उपनिदेशक एसबीटीसी डा. राजेश ठाकुर गेस्ट ऑफ ऑनर शिरकत करेंगे। देवभूमि ब्लड डोनर्स के अध्यक्ष आशीष मेहता ने बताया कि पहली बार जिला बिलासपुर में थैलेसीमिया पर भी जागरूकता शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिसमें महावीर अंतरराष्ट्रीय संस्था के सौजन्य से बिलासपुर, हमीरपुर और शिमला से आ  रहे थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों के निःशुल्क टेस्ट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर महावीर अंतरराष्ट्रीय सस्ंथा के निदेशक थैलेसीमिया पर सभी को जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन क्लीन ब्लड डोनर बैंक के अंतर्गत किया जा रहा है, ताकि मरीजों के परिजनों को रक्त आसानी से उपलब्ध हो सके और थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों को यह ब्लड अस्पताल में हर समय मिल सके। उन्होंने इच्छुक रक्तदाताओं और युवाओं से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में इस रक्तदान शिविर में भाग लेकर इस पुनीत कार्य के लिए अपना सहयोग देने का आह्वान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App