महाराष्ट्र ने रोका तमिलनाडु का विजय रथ

By: Nov 20th, 2019 12:06 am

धर्मशाला में नेशनल टेबल टेनिस स्पर्धा में रोचक मुकाबले

धर्मशाला  – खेल नगरी धर्मशाला में चल रही नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में तमिलनाडु ने अपने दमदार प्रदर्शन के बलबूते फाइनल में पहुंचकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। वहीं मंगलवार को तमिलनाडु ब्वॉयज व गर्ल्ज के सभी चारों इंवेट में जीतने ही वाला था, लेकिन महाराष्ट्र के खिलाड़ी ने टीएन के विजय अभियान को रोकते हुए जीत दर्ज की है। 81वें कैडेट और सब-जूनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में तमिलनाडु ने तीन खिताबों पर कब्जा कर लिया है। महाराष्ट्र के आदिल आनंद और हविश असरानी ने सब-जूनियर लड़कों में 3-2 से जीत दर्ज की है। कैडेट ब्वॉयज और कैडेट गर्ल्ज फाइनल के मैचों में तमिलनाडु की टीमों ने अपने विरोधियों को 3-0 के फैसले के साथ हराया। वहीं कैडेट गर्ल्ज में शेरवानी और हंसिनी दोनों ने एक-एक गेम खो दिया, लेकिन फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु को 2-0 से पीछे कर दिया। उन्होंने अनिका गुप्ता और सुहानी महाजन के खिलाफ सीधे गेम में युगल जीता। गौरतलब है कि देश के 32 राज्यों के 600 से अधिक खिलाड़ी इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में नेशनल सब जूनियर और इंटर स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के महासचिव वाईएस राणा ने बताया कि बुधवार को प्रतियोगिता के अन्य मुकाबले खेले जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App