महाराष्ट्र मामले पर संसद में हंगामा, राहुल गांधी बोले- लोकतंत्र की हत्या हुई

By: Nov 25th, 2019 11:39 am

संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठवां दिन है. सोमवार को कांग्रेस ने महाराष्ट्र में घटी राजनीतिक घटनाओं को लेकर केन्द्र सरकार को घेरने की कोशिश की और संसद में भारी हंगामा किया. जिस वजह से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई. भारी हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे और राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई. आज लोकसभा में तीन अहम बिल पेश होने हैं. सदन में ई- सिगरेट बैन बिल 2019 पर विचार भी होगा. इसके साथ ही राज्यसभा में ट्रांसजेंडर पर्सन्स बिल पर चर्चा जारी रहेगी.

लोकसभा में बोले राहुल गांधी- महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई

राहुल गांधी ने कहा कि मैं आज यहां सवाल पूछने आया था. लेकिन सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है. इसलिए मेरे सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App