महाराष्ट्र सरकार पर शरद पवार के बयान पर बोली शिवसेना, उनका कहा समझने के लिए लेने होंगे 100 जन्म

By: Nov 19th, 2019 8:34 pm

नई दिल्ली  –  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार ने यह कहकर सबको चौंका दिया था कि हमारी महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कोई चर्चा ही नहीं हुई। इसे शिवसेना के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था, जो सूबे में गठबंधन सरकार का सपना संजो रही है। अब शिवसेना ने एनसीपी चीफ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पवार क्या कहते हैं, इसे समझने के लिए 100 जन्म लेने होंगे। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, ‘शरद पवार क्या कहते हैं, इसे समझने के लिए 100 बार जन्म लेना पड़ेगा।’ शिवसेना सांसद दिल्ली स्थित अपने घर पर मीडिया ब्रीफिंग के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान पवार के लगभग ‘यू-टर्न’ लेने पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही। राउत ने कहा, ‘आपको पवार और हमारे गठबंधन को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। बहुत जल्दी ही यानी दिसंबर की शुरुआत में महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली एक सरकार होगी। यह एक स्थिर सरकार होगी।’ राउत ने कहा कि सरकार गठन को लेकर शिवसेना को कोई संदेह नहीं है, लेकिन मीडिया इस पर संदेह पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दों पर एनसीपी प्रमुख के साथ चर्चा हुई थी। राउत ने कहा, ‘क्या गलत है अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवार की तारीफ कर दी? इससे पहले मोदी ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि पवार उनके राजनीतिक गुरु हैं। इसलिए इसमें कोई राजनीति न देखें।’ उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वह सेना थी, जिसने महाराष्ट्र में बीजेपी को खड़ा किया, उसे सीट दी और हमेशा अपने साथ रखा और अब बीजेपी ने संसद में शिवसेना के सांसदों के सीटिंग अरेंजमेंट को बदल दिया है और उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।’

महाराष्ट्र में बनेगी शिवसेना नीत सरकार
सोमवार का शरद पवार की कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मराठा दिग्गज से मुलाकात की थी। संवाददाताओं से बात करने के दौरान महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कोई बातचीत हुई के सवाल पर उन्होंने सीधे-सीधे जवाब नहीं दिया था। हालांकि, उन्होंने सरकार गठन का भरोसा जताते हुए कहा था कि, ‘राज्य को बहुत जल्द शिवसेना के नेतृत्व में सरकार मिलेगी।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App