महाराष्ट्र सरकार पर NCP-कांग्रेस की बैठक, पृथ्वीराज चव्हाण बोले- सबकुछ ट्रैक पर, कल मुंबई में फिर मीटिंग

By: Nov 21st, 2019 6:23 pm

नई दिल्ली – महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस और एनसीपी में रजामंदी बनती दिख रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत पार्टी के तमाम नेताओं के साथ बैठक के बाद सकारात्मक संकेत दिए। हां, नां से आगे बढ़ते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार गठन को लेकर जो कवायद चल रही है, उसमें आज कांग्रेस और एनसीपी के बीच चर्चा का अगला दौर पूरा हुआ। सभी मुद्दों पर हमारे बीच आम राय बन चुकी है। उन्होंने कहा कि अब जो चर्चा है, वो हम मुंबई में करेंगे। कांग्रेस नेता के इस बयान से साफ है कि दोनों पार्टियां शिवसेना के साथ आगे बढ़ने को तैयार हैं और अब केवल सरकार के स्वरूप, मंत्रालयों के बंटवारे पर ही मंथन चल रहा है। चव्हाण ने कहा कि दरअसल, चुनाव पूर्व जो हमारे गठबंधन के पार्टनर थे, उनके साथ हम मुंबई में बैठक करेंगे। उन्हें हाल में सरकार बनाने को लेकर हुई बैठकों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही उनकी राय लेंगे और इसके बाद एनसीपी और शिवसेना के साथ फाइनल बैठक कर सरकार के स्वरूप का ऐलान किया जाएगा। इससे पहले आज दिन में CWC की बैठक के बाद ही कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने साफ कर दिया था कि अब चर्चा अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि शुक्रवार को मुंबई में एक फैसला हो सकता है।’ ऐसे में साफ है कि कल शाम तक महाराष्ट्र में सरकार को लेकर जारी अनिश्चितता का दौर खत्म हो सकता है। उधर, महाराष्ट्र विधान भवन में कल कांग्रेस के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें पार्टी के विधायक दल का नेता चुना जाएगा। गुरुवार को दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस की तरफ से वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, जयराम रमेश और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए जबकि NCP की तरफ से प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, अजित पवार, जयंत पाटिल और नवाब मलिक पहुंचे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App