महाराष्‍ट्र: एनसीपी ने दिए शिवसेना संग जाने के संकेत, कांग्रेस विधायक भी चाहते हैं सरकार में हिस्सा

By: Nov 10th, 2019 2:25 pm

मुंबई  – अब तक महाराष्ट्र सरकार के गठन पर शिवसेना-बीजेपी का हक बताते रहे एनसीपी नेता शरद पवार इस पर पहल के संकेत दिए हैं। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यदि बीजेपी और शिवसेना सरकार नहीं बना पाती हैं तो हम वैकल्पिक सरकार बनाएंगे। सूबे में चल रही उठापटक के बीच नैशनलिस्‍ट कांग्रेस पार्टी मंगलवार को अपने विधायकों की बैठक करने जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में विधायकों के साथ बातचीत के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार शिवसेना के साथ गठजोड़ को अपनी हरी झंडी दे सकते हैं। कांग्रेस के एक अन्‍य नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा है कि राज्‍यपाल को कांग्रेस-एनसीपी को सरकार बनाने का न्‍योता देना चाहिए। खबर यह भी है कि महाराष्ट्र कांग्रेस के कई विधायक शिवसेना को समर्थन देकर सरकार में शामिल होने के पक्ष में हैं। कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस संबंध में सोनिया गांधी से बात करने की बात कही है। हालांकि इन दिनों कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं मुंबई के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने पार्टी आलाकमान को चेतावनी दी है कि वर्तमान राजनीतिक हालात में शिवसेना को समर्थन देना पार्टी के लिए विनाशकारी साबित होगा। 

देवड़ा बोले, एनसीपी-कांग्रेस को मिलनी चाहिए सरकार
इस बीच कांग्रेस के एक अन्‍य वरिष्‍ठ नेता मिलिंद देवड़ा ने भी राज्यपाल से कांग्रेस-एनसीपी को सरकार बनाने के लिए न्योता देने की अपील की है। उन्होंने रविवार को अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘बीजेपी-शिवसेना ने सरकार बनाने से इनकार कर दिया है, ऐसे में महाराष्ट्र के राज्यपाल को प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े गठबंधन एनसीपी-कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करना चाहिए।’

निरुपम बोले, शिवसेना से दोस्ती होगी विनाशकारी
कांग्रेस ने किसी भी प्रकार की टूट से बचाने के लिए अपने विधायकों को जयपुर भेज दिया है। संजय निरुपम ने ट्वीट कर कहा, ‘महाराष्‍ट्र के वर्तमान राजनीतिक गणित के मुताबिक कांग्रेस-एनसीपी के लिए के लिए सरकार बनाना असंभव है। इसके लिए हमें शिवसेना की जरूरत होगी। और हमें किसी भी परिस्थिति में शिवसेना के साथ सत्‍ता के बंटवारे के बारे में निश्चित रूप से विचार नहीं करना चाहिए। यह पार्टी के लिए विनाशकारी कदम होगा।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App