महिला सम्मान को मौन प्रदर्शन

सरकाघाट बाजार में मशाल संस्था ने निकाला जुलूस, सरकार को भेजा ज्ञापन

सरकाघाट –मंडी जिला के सरकाघाट के समाहल गांव में 81 वर्षीय वृद्धा के साथ हुई क्रूरता के मामले की मशाल संस्था ने निंदा की है। संस्था ने सरकाघाट में अंधविश्वास के विरोध में और महिला सम्मान के पक्ष में जागरूकता एवं सद्भावना बैठक आयोजित करके सरकाघाट बाजार में जुलूस निकाला और मौन प्रदर्शन किया, जिसमें महिलाओं ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर इस घटना के प्रति अपना संदेश दिया। संस्था ने इसके बाद एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी भेजा। मशाल संस्था की अध्यक्ष प्रेम कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि हम 21वीं सदी में जी रहे हैं और समाज में इस प्रकार की घटना अनेक प्रश्न उठाती है। उन्हांेने कहा कि आज भी महिलाओं के प्रति समाज के नजरिए और मानसिकता में बदलाव नहीं हुआ है। मशाल संस्था इस वर्ष अपने सारे कार्यक्रम इसी अंधविश्वास के पर्दाफाश पर आयोजित करेगी तथा जागरूकता अभियान चलाएगी। मशाल द्वारा 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस के दिन महिला मंडलों संगठनों धार्मिक संगठनों के साथ विशाल कार्यक्रम का आयोजन कर हर पहलू पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक जागरूकता सद्भावना पर विचार मंथन किया जाएगा।  इस अवसर पर विशेष रूप से नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष निशा चौहान, उपाध्यक्ष सरोज ठाकुर,  पूर्व उपाध्यक्ष ललिता शर्मा सहित करीब एक दर्जन महिला मंडलों ने भाग लिया।