मांगे न मानीं तो करेंगे आत्मदाह

बीबीएमबी मजदूर भलाई संगठन का संघर्ष तीसरे दिन भी जारी

नंगल – अपनी मांगों को लेकर बीबीएमबी मजदूर भलाई संगठन द्वारा शुरू किया गया संघर्ष तीसरे दिन में प्रवेश कर गया और संगठन से जुड़े सदस्यों ने लाल टैंकी पार्क से रोष रैली निकालकर बीबीएमबी के मुख्य अभियंता अश्वनी कुमार अग्रवाल, उपमुख्य अभियंता हुसन लाल कंबोज, एक्सीयन मनविंदर सिंह के आवास पर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी कर बीबीएमबी में ‘ठेकेदारी प्रथा बंद करो व  पेस्को को भर्ती बंद करो’ के नारे भी लगाए। इस मौके पर बीबीएमबी मजदूर भलाई संगठन के अध्यक्ष श्याम लाल सिद्धू ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि बीबीएमबी मैनेजमेंट ने हमारी पुरानी मांगे जिसमें दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को रेगुलर अथवा गवर्नमेंट कान्टेक्ट पर रखना और पार्ट टाइम कर्मचारियों को 4 घंटे कार्य की बजाय लगातार 8 घंटे कार्य देना को पहल के आधार पर पूरा न किया, तो बीबीएमबी मैनेजमेंट द्वारा आयोजित किए जाने  वाले रेडक्रास मेले के दौरान आत्मदाह किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी बीबीएमबी मैनेजमेंट पर होगी। इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष सन्नी कुमार, मुख्य सलाहकार हरभजन सैनी, सचिव धीरज कुमार, राजकुमार,  बंसी लाल, धर्मपाल, राममिलन, सुरेश कुमार, मंजू बाला, राज कुमारी, ज्ञानवती, सुनीता देवी, फूलवती देवी, सरोज रानी, पूनम देवी, प्रेमा देवी व मीना देवी इत्यादि भी उपस्थित थे।