माउंट व्यू में होनहारों पर बरसे इनाम

अंब माउंट व्यू पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भंजाल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस अवसर पर डीएसपी अंब मनोज जम्वाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य अंशुल रांटा ने की। स्कूल के छात्रों ने मुख्यातिथि को मार्च पास्ट की सलामी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके हुआ। स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मुख्यातिथि ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिताओं में प्रेरणा-कर्मण्येवाधिकारस्ते सदन ओवरऑल विजेता रहा। समापन अवसर पर  हुए कबड्डी के फाइनल मैच में स्मृति एवं श्रद्धा सदन विजेता रहा। खो-खो छात्र वर्ग में प्रेरणा सदन एवं छात्रा वर्ग में समृति व श्रद्धा विजयी रहे। जबकि बैडमिंटन में जागृति सदन ने बाजी मारी। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों द्वारा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी भी लगाई गई। मुख्यातिथि ने छात्रों को संबोंधित करते हुए कहा कि खेल का जीवन में विशेष महत्त्व है। छात्र के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का होना आवश्यक है और छात्रों को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। स्कूल प्रधानाचार्य अंशुल रांटा ने तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में अवगत करवाया। स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर स्कूल संस्थापक विजय सिंह पटियाल, प्रबंधन निदेशक संजय पटियाल, एचओडी  साइंस  हनीफ मोहम्मद, एचओडी  हिंदी  रेखा मिन्हास  व पूनम शर्मा सहित अभिभावक एवं समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।