मानल-कांटीमश्वा मार्ग पर पैचवर्क का काम शुरू

By: Nov 9th, 2019 12:20 am

 जगह-जगह उभरे गड्ढों को भरने में जुटा विभाग, ग्रामीणों में कहा थैंक्स

पांवटा साहिब –शिलाई लोक निर्माण विभाग मंडल के सतौन उपमंडल के तहत मानल-कांटीमश्वा संपर्क मार्ग की हालत सुधारने का कार्य लोनिवि ने शुरू कर दिया है। सड़क पर उभरे गड्ढों पर पैचवर्क किया जा रहा है, जिससे जल्द ही सड़क की हालत दुरुस्त हो जाएगी। ग्रामीणों ने सड़क दुरुस्तीकरण का कार्य शुरू करने के लिए विभाग का आभार प्रकट किया है। साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर विभाग द्वारा नजर रखने का भी आह्वान किया है। स्थानीय निवासी इंद्र सिंह राणा, रणजीत सिंह कंवर, उजागर सिंह व गुमान सिंह आदि ने बताया कि विभाग ने ठेकेदार के माध्यम से उक्त सड़क पर पैचवर्क का कार्य शुरू कर दिया है। गड्ढों को भरा जा रहा है लेकिन सर्दियों का मौसम होने के कारण यदि गुणवत्ता वाला कार्य नहीं होता है तो यह टायरिंग जल्द ही उखड़ सकती है इसलिए विभाग के अधिकारियों को कार्य पर नजर बनाए रखनी चाहिए। स्थानीय निवासी इंद्र सिंह राणा खुद मौके पर भी गए और ठेकेदार द्वारा करवाए जा रहे कार्य को देखा। इस दौरान उन्होंने और ग्रामीणों ने भी ठेकेदार को अच्छी क्वालिटी का कार्य करने को कहा, ताकि सड़क लंबे समय तक सही रूप से चल सके। गौर हो कि उक्त सड़क की खराब हालत के चलते ग्रामीणों ने विभाग को आंदोलन की चेतावनी दी थी जिसके बाद विभाग ने उक्त सड़क की हालत सुधारने का कार्य शुरू कर दिया है। गौर हो कि सतौन के पास मानल से कांटीमश्वा के लिए जाने वाली सड़क की हालत पतली हो गई थी। इस सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए थे, जिस कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने मंे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क खड़ी पहाड़ी पर बनी हुई है। पहले ही सड़क तंग है और उपर से खतरनाक सफर होता है। इस मार्ग पर रोजाना निजी बस सहित सैकड़ों छोटे वाहन चलते हैं जिस कारण जोखिम ज्यादा बढ़ गया है। अब सड़क की हालत सुधारी जा रही है। वहीं लोनिवि मंडल शिलाई के अधिशाषी अभियंता प्रमोद उप्रेती ने बताया कि सड़क रिपेयरिंग का कार्य शुरू करवा दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App