मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक की छात्राएं 

चंडीगढ़ – गांधीवादी दर्शन को मानसिक स्वच्छता आंदोलन के साथ जोड़ने के एक अभिनव प्रयास में मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन की गीतांजली हेल्पलाइन ने स्वच्छ मन अभियान विषय के तहत अपनी मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पहल शुरू की। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को के उपलक्ष्य में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति अपनी छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित इस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों की पैंतालीस से अधिक छात्राओं ने  उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता को असंख्य विचारों जैसे कि आत्म करुणाए मानसिक स्थिति की स्वीकार्यताए स्व.देखभाल प्रथाओंए रोकथाम रणनीतियों और संभावित रणनीति आदि को प्रदर्शित किया।