मियांविंड की टीम ने जीता कबड्डी मैच

By: Nov 6th, 2019 12:02 am

अमृतसर – तंदुरुस्त पंजाब कार्यक्रम के तहत अमृतसर देहाती पुलिस द्वारा गांव खर्चा  कॉल चीना  में कबड्डी व वॉलीबाल  मैचों के मुकाबले करवाए गए। खेल मुकाबलों में अमृतसर देहाती पुलिस के मुखी विक्रमजीत दुग्गल मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचं। टूर्नामेंट में कुल 12 क्लब की कबड्डी टीमों तथा आठ वॉलीबाल की टीमों ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट में एसएसपी देहाती ने विजेताओं को इनाम बांटे। टूर्नामेंट में 60 किलो वर्ग कबड्डी मैच में गांव मियां विंड स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया तथा धन-धन बाबा पाला सिंह स्पोर्ट्स क्लब लोहागढ़ की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 45 किलो वर्ग कबड्डी मैच में मियांविंड की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया तथा गांव मलियां स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वॉलीबाल के मैच में गांव सठियाला की टीम ने पहला तथा रईया की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल द्वारा जीतने वाली टीम को 5000 रुपए, पांच-पांच किलो देशी घी तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। एसएसपी ने कहा कि नशे जैसी बीमारी को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए खेलों को अपनाना होगा, जिसमें परंपरागत खेल जैसे कबड्डी खो-खो व पहलवानी इत्यादि शामिल हैं, ताकि नौजवान मिट्टी से जुड़कर नशे जैसे कोढ़ से दूर रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App