मिशन रोहतांग पर खराब मौसम ने डाला खलल,रोहतांग दर्रे की बहाली में जुटे बीआरओ की मुश्किलें बढ़ीं

By: Nov 11th, 2019 2:28 pm

मनाली। रोहतांग बहाली में जुटे बीआरओ की मुश्किलें सोमवार को और बढ़ गई हैं । सोमवार दोपहर बाद रोहतांग दर्रे की बहाली का लक्ष्य लेकर चल रहे बीआरओ को खराब मौसम से जूझना पड़ रहा है । यहां बता दें कि पिछले 6 दिनों से जहां रोहतांग दर्रा बर्फ की कैद में है,। दर्रे को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए बीआरओ के जवान रात में भी जुटे हुए हैं । खून जमा देने वाली ठंड के बीच जहां बीआरओ के जवान रोहतांग दर्रे पर मोर्चा संभाले हुए हैं, वहीं माइनस डिग्री के तापमान में रोहतांग दर्रे पर मनाली- लेह मार्ग की बहाली के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है । बीआरओ के कमांडर कर्नल उमाशंकर का कहना है कि रोहतांग दर्रे पर तीन फीट से अधिक बर्फबारी दर्ज की जा चुकी है । ऐसे में दर्रे को बहाल करना बीआरओ के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है ।उन्हें उम्मीद है कि अगर मौसम उनका साथ देता है, तो सोमवार शाम तक रोहतांग दर्रे को बहाल करने में बीआरओ को कामयाबी हासिल होगी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App