मिशन रोहतांग पर बीआरओ के जवान

दर्रे की बहाली के लिए तीन टीमें तैनात, आज दोपहर तक निकाले जाएंगे फंसे लोग

मनाली –बीआरओ ने मिशन रोहतांग पर शनिवार को काम शुरू कर दिया है। बीआरओ ने रोहतांग दर्रे की बहाली के लिए तीन टीमों को जहां तैनात किया है, वहीं सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों ने यह दावा किया कि बीआरओ रविवार दोपहर बाद रोहतांग दर्रा बहाल कर देगा। ऐसे में लाहुल में फंसे लोगों को जहां प्राथमिकता के आधार पर रोहतांग दर्रा पार करवाया जाएगा, वहीं लाहुल घाटी की सड़कों पर बर्फ हटाने के कार्य को पीडब्ल्यूडी ने भी अंजाम देना शुरू कर दिया है। ऐसे में बीआरओ के मिशन रोहतांग को सफल बनाने के लिए लाहुल-स्पीति प्रशासन ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। शनिवार सुबह से ही बीआरओ की तीन टीमें रोहतांग दर्रे के दोनों तरफ बर्फ हटाने में जुट गई हैं। बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि बीआरओ ने शनिवार सुबह मौसम साफ  होते ही रोहतांग बहाली का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि बीआरओ की एक टीम गुलाबा से रोहतांग की तरफ, दूसरी टीम कोकसर से रोहतांग की तरफ व तीसरी टीम केलांग से कोकसर की तरफ बर्फ हटाने में जुटी हुई है। सब कुछ ठीक रहा, तो रविवार दोपहर बाद रोहतांग दर्रा बहाल करने में बीआरओ कामयाबी हासिल कर लेगा। रोहतांग दर्रे पर जहां तीन फीट बर्फबारी दर्ज की गई है, वहीं दर्रे की दूसरी ओर लाहुल की तरफ दो से अढ़ाई फीट हिमपात हुआ है। उधर, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता बीसी नेगी का कहना है कि विभाग ने भी केलांग की मुख्य सड़क बहाल करने में जहां कामयाबी हासिल कर दी है, वहीं विभाग मशीनों की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को भी जल्द बहाल  कर देगा।

टनल से गुजारी जाएंगी पांच गाडि़यां

लाहुल-स्पीति के स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने शनिवार देर शाम बीआरओ के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रविवार सुबह पांच वाहनों को रोहतांग टनल से गुजारा जाएगा, जिसमें मनाली से लाहुल की तरफ व लाहुल से मनाली की तरफ लोगों को भेजा जाएगा।