मिसेज चंडीगढ़ सीजन-दो को हो जाएं तैयार

By: Nov 29th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – नेहा जुल्का अरोड़ा, जिन्होंने मिसेज चंडीगढ़.-ए वूमन ऑफ  सब्सटेंस की परिकल्पना की और जो आयोजक संस्था बॉम्बशेल क्रिएशंस की संस्थापक हैं तथा श्मिसेज पंजाब प्राइड ऑफ  नेशन 2016 की विजेता हैं, ने मिसेज चंडीगढ़-ए वूमेन ऑफ  सब्सटेंस सीजन एक की दूसरी रनरअप, डा. रंजना गर्ग के साथ इस प्रतियोगिता के सीजन दो हेतु पंजीकरण शुरू करने की औपचारिक घोषणा की। शादीशुदा महिलाओं के लिए होने वाले इस ब्यूटी पेजेंट का विवरण देने के लिए उन्होंने मोबए एलांते में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और पेजेंट के सुंदर मुकुट का भी अनावरण किया। नेहा व डॉण् रंजना के अलावाए प्रेस मीट में इस आयोजन से जुड़े कई अन्य विशेषज्ञ भी शामिल हुएए जैसे कि शहर की प्रथम मातृत्व कम्युनिटी. चंडीगढ़ मॉम ट्राइब की संस्थापकए मोहिता सक्सेनाए जो पेजेंट की सोशल मीडिया मेंटर भी हैंए पेजेंट की पोशाक व स्टाइलिंग विशेषज्ञ और पेशे से फैशन डिजाइनर मेघा चड्ढा मारवाहए पेजेंट की आहार व आध्यात्मिक गाइड और सोल ग्राउंडिंग की संस्थापक हनी ग्रेवालए फिटनेस पार्टनर अभिषेक गगनेजाए संस्थापक. अल्टीमेट फिटनेस जिम तथा सोनिया वैलनेस क्लीनिक की संस्थापक सोनिया कौशिकए जो प्रतियोगियों की डाइट व वैलनेस का ख्याल रखेंगी। ईवेंट पार्टनर पॉल मर्चेंट्स लिमिटेड ने विजेता कपल को बाली की 4 दिनों की यात्रा की पेशकश की हैए जबकि मोब एलांते भी पार्टनर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App