मुंबई में लगे पांच सार्वजनिक फ्रिज

खाना बर्बाद होने से बचाने और जरूरतमंदों को मुहैया कराने के लिए अंधेरी में सामुदायिक रेफ्रिजरेटर लगाया गया है। आर्थिक रूप में कमजोर व्यक्ति यहां से दोपहर में एक बजे से 2ः30 बजे और शाम को सात बजे से रात 9ः30 बजे तक खाना ले सकते हैं। इस सेवा की शुरुआत वर्सोवा वेलफेयर एसोशिएशन और अंधेरी के स्थानीय रहवासियों ने की है। स्थानीय निवासी प्रीति खुराना ने बताया, शहर के पांच स्थानों लोखंडवाला, वर्सोवा, ओशिवारा, डीएन नगर, और मीरा रोड पर इस तरह की पहल की गई है। फ्रिज में खाना रखने की जिम्मेदारी पांचों स्थानों के स्थानीय लोगों और वर्सोवा वेलफेयर सोसाइटी की है।